Connect with us

बिज़नेस

Infosys के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने वार्षिक वेतन वृद्धि को चौथी तिमाही तक टाला: रिपोर्ट

Published

on


भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी को टाल दिया है। कंपनी ने वार्षिक वेतन वृद्धि को वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही तक टाला है। ये जानकारी मनीकंट्रोल में सामने आई है। 
 
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आमतौर पर वेतन बढ़ोतरी वर्ष की शुरुआत में लागू की जाती है। इसको स्थगित किए जाने का फैसला ये दर्शाता है कि आईटी सेवाओं की वैश्विक मांग में अनिश्चितता बनी हुई है। वहीं ग्राहक बजट में देरी और व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण ये कदम उठाया गया है। प्रभासाक्षी स्वतंत्र रूप से इस जानकारी की पुष्टि नहीं कर सकता। ये खबर पूरी तरह से मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है। 
 
जानकारी के मुताबिक इस समय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी टालने वाली इंफोसिस अकेली प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी नहीं है। इसके अलावा एचसीएलटेक, एलटीआईमाइंडट्री और एलएंडटी कंपनियां भी लागत से निपटने के लिए दूसरी तिमाही के लिए वेतन वृद्धि टाल चुकी है।
 
रिपोर्ट का कहना है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से संबंधित कुछ टीमें उन कर्मचारियों का वेतन बढ़ा सकती हैं जिन्होंने बेहतरीन रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनियां स्थिति को देखते हुए चुनिंदा वेतन वृद्धि की पेशकश कर सकती है क्योंकि प्रत्येक इकाई के पास ऐसा करने के लिए अलग से बजट होता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईटी नौकरी बाजार में स्थिरता से कंपनियों को भरोसा है कि वेतन में बढ़ोतरी रोकने से कर्मचारी इस्तीफा नहीं देंगे। इसकी संभावना नहीं जताई गई है।
 
गौरतलब है कि इससे पहले 17 अक्टूबर को इंफोसिस ने कहा था कि वह चौथी तिमाही में चरणबद्ध तरीके से वेतन वृद्धि करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेतन बढ़ोतरी का कुछ हिस्सा जनवरी और कुछ अप्रैल से लागू करने की बात कही गई है।



Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *