स्पोर्ट्स
रोहित शर्मा के लौटते ही टीम में हुए 3 बड़े बदलाव, इन प्लेयर्स को तुरंत दिखाया गया बाहर का रास्ता
India vs Australia 2nd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में भारतीय कप्तान ने तीन बदलाव किए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एक बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड की एंट्री हुई है।
ध्रुव जुरेल और देवदत्त पड्डीक्कल हुए बाहर
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में नहीं खेले थे। वहीं शुभमन गिल प्रैक्टिस सेशन में चोटिल हो गए थे। लेकिन अब ये दोनों धाकड़ बल्लेबाज दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में लौट आए हैं। इसी वजह से देवदत्त पड्डीक्कल और ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।
अश्विन को मिल गया मौका
इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए वॉशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है और उनके स्थान पर रविचंद्रन अश्विन को चांस मिला है। सुंदर ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अहम 29 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी से भी वह दो विकेट लेने में सफल रहे थे।
मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने का लिया फैसला
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त कहा कि पिच अच्छी लग रही है और इस समय थोड़ी सूखी लग रही है। घास भी है। इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा। बल्लेबाजी करना बेहतर होता जाएगा। इसमें हर किसी के लिए कुछ न कुछ होगा। यह एक अच्छा खेल होने वाला है। हमने पर्थ में वास्तव में अच्छा टेस्ट मैच खेला है, इसे बाहर से देखना शानदार था। लड़कों ने जो किया वह शानदार था। यह इस टेस्ट मैच में इसे जारी रखने के बारे में है। यह एक लंबी सीरीज है, हम सिर्फ इस पर फोकस करना चाहते हैं कि हम रिजल्ट को अपने पक्ष में कैसे प्राप्त कर सकते हैं। हम इस खेल में ज्यादातर चीजें सही करने की कोशिश करेंगे। मैं मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहा हूं जो अलग है, लेकिन मैं चुनौती के लिए तैयार हूं।
भारतीय टीम की प्लेइंग 11:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11:
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।