Connect with us

स्पोर्ट्स

हार के बाद भी रोहित सेना WTC फाइनल में कर सकती है एंट्री, अब बचा है एक आखिरी रास्ता

Published

on


Indian Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : AP
Indian Cricket Team

World Test Championship Final Race: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला जून 2025 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। फाइनल में उन दो टीमों को जगह मिलेगी, जो WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहेंगी। भारतीय टीम दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना चुकी है, लेकिन दोनों बार टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी है। एक बार ऑस्ट्रेलिया ने और एक बार न्यूजीलैंड ने उसका फाइनल जीतने का सपना तोड़ा था। इस बार भी भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने की दावेदार है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार से उसकी उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। 

तीसरे नंबर पर मौजूद है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवानी पड़ी थी। भारतीय टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है और उसका पीसीटी 57.29 है। मौजूदा WTC में टीम इंडिया के तीन मैच बचे हुए हैं, जो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलने हैं। वहीं प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले नंबर पर काबिज है और उसका पीसीटी 60.71 है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने होंगे 3 टेस्ट मैच

अब अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का ख्वाब पालना है, तो उसे अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट मैच हर हाल में जीतने होंगे। उसके पास यही एकमात्र तरीका बचा हुआ है। क्योंकि अगले तीन टेस्ट मैच जीतने के बाद उसका पीसीटी 64.03 हो जाएगा, तो फाइनल में पहुंचने के लिए काफी होगा। फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम उससे ऊपर नहीं जा पाएगी। वहीं भारतीय टीम अगर दो टेस्ट मैच जीतती है और एक ड्रॉ हो जाता है, तो उससे दूसरी टीमें पर निर्भर रहना होगा, जिसमें अगर-मगर वाली स्थिति आ सकती है। 

ये टीमें भी हैं दावेदार

क्योंकि अभी साउथ अफ्रीका-श्रीलंका और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। इन सीरीज के परिणाम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल पर असर पड़ेगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस बाहर हो चुकी है। वहीं श्रीलंका और साउथ अफ्रीका रेस में बनी हुई हैं। श्रीलंका को बाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो काफी अहम होगी। 

यह भी पढ़ें: 

दूसरा मैच जीतते ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में ली अजेय बढ़त, टीम इंडिया का बेहद शर्मनाक प्रदर्शन जारी

पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास, क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बॉलर

Latest Cricket News





Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *