स्पोर्ट्स
भारत को मिली इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी, अगले साल होगा आयोजित
भारत को अगले साल जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप की मेजबानी का अधिकार मिला है, जिसमें राइफल, पिस्टल और शॉटगन की प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने इस खबर की जानकारी शनिवार को दी। यह आयोजन भोपाल में 2023 में आयोजित सीनियर वर्ल्ड कप और इस साल की शुरुआत में हुए सीजन के अंत में आयोजित वर्ल्ड कप फाइनल के बाद, देश का तीसरा टॉप इंटरनेशनल निशानेबाजी टूर्नामेंट होगा। इससे भारत की शूटिंग जैसे खेल के लिए एक प्रमुख स्थल के रूप में और मजबूत होगी।
जल्द होगा तारीखों का ऐलान
हालांकि, इस टूर्नामेंट की तारीखों को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। एनआरएआई को आईएसएसएफ से आधिकारिक पुष्टि मिलने के बाद, राष्ट्रीय महासंघ के अध्यक्ष कलिकेश नारायण सिंह देव ने बताया कि पिछले महीने रोम में आईएसएसएफ की कार्यकारी समिति की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में आईएसएसएफ के अध्यक्ष लुसियानो रॉसी और अन्य सदस्य महासंघों ने भारत की मेजबानी और खेल को वर्ल्ड लेवल पर बढ़ावा देने में योगदान देने की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा कि हमें पहले से ही इसका आभास था, लेकिन अब जब आधिकारिक पुष्टि हो गई है, तो हम इस अवसर को लेकर बेहद उत्साहित हैं और अपनी पूरी मेहनत से इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं।
एनआरएआई के महासचिव सुल्तान सिंह ने बताया कि आईएसएसएफ ने दो संभावित समय निर्धारित किए हैं, जिनमें एक सितंबर से अक्टूबर 2025 तक और दूसरा अक्टूबर के अंत तथा नवंबर की शुरुआत में है। एनआरएआई जल्द ही आंतरिक बैठक के बाद इन तारीखों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करेगा ताकि सदस्य महासंघों को इसकी जानकारी दी जा सके और वे इस अनुसार अपनी तैयारी कर सकें।
भारत पहले करा चुके है निशानेबाजी के टूर्नामेंट
इससे पहले, भारत ने दो चैंपियनशिप और छह आईएसएसएफ प्रतियोगिताओं की मेजबानी की है, जिनमें दो विश्व कप फाइनल और चार सीनियर आईएसएसएफ विश्व कप शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन ने भारत को निशानेबाजी के इंटरनेशनल मंच पर एक प्रमुख भूमिका में स्थापित किया है।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, केएल राहुल हुए चोटिल
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फेल हुई मुंबई, विरोधी टीम ने चेज किया 383 का टारगेट
स्पोर्ट्स
IND-W vs WI-W: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहले वनडे में किया बड़ा कारनामा
IND-W vs WI-W: भारत की महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज में 2-1 से मिली जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे सीरीज की भी शुरुआत काफी शानदार अंदाज में की है। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को अपने नाम किया है। इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना डाला। इस मैच को टीम इंडिया ने 211 रनों से जीता है। वनडे क्रिकेट में यह भारतीय टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 207 रनों से मैच जीता था। वहीं वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत आयरलैंड के खिलाफ है। उस मैच को भारतीय महिला टीम ने 249 रनों से जीता था।
कैसा रहा पहले वनडे मैच का हाल
भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मैच में वेस्टइंडीज की महिला टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला लिया था। भारतीय महिला टीम ने उनके इस फैसले को गलत साबित किया और उन्होंने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 314 रन बना डालें। इस दौरान टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 91 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी के कारण टीम इंडिया ने यह विशाल स्कोर बनाया। इसके अलावा प्रतिका रावत ने 40 रन और हरलीन देओल ने 44 रनों की पारी खेली। आखिर में जेमिमा और रिचा घोष ने तेज बल्लेबाजी की और टीम इंडिया के लिए 300 रन के स्कोर को पार करने में अहम भूमिका निभाई।
रन चेज में फेल हुई वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टीम को इस मुकाबले में जीत के लिए 315 रनों का टारगेट दिया गया था। जिसे चेज करते हुए उनकी टीम 26.2 ओवर में 103 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान वेस्टइंडीज का कोई भी खिलाड़ी 25 रन के स्कोर को भी पार नहीं कर सका। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। रेणुका सिंह ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए और 5 विकेट झटके। उनके अलावा प्रिया मिश्रा ने इस मैच दो विकेट झटका। वहीं तितास साधु और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट झटका।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: रोहित शर्मा के फैसले पर पूर्व सेलेक्टर ने उठाए सवाल, दे डाली ये खास सलाह
IND-W vs WI-W: स्मृति मंधाना शतक से चूकीं, फिर भी बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स
IND-W vs WI-W: स्मृति मंधाना शतक से चूकी, फिर भी बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND-W vs WI-W: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रन बनाए। टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी के पीछे स्मृति मंधाना का योगदान काफी शानदार रहा है। उन्होंने इस मुकाबले में 91 रनों की पारी खेली। जिसके कारण भारतीय टीम इस मैच में इस विशाल स्कोर तक पहुंच सकी। मंधाना ने पहले विकेट के लिए प्रतिका रावत के साथ 110 रन और दूसरे विकेट के लिए हरलीन देओल के साथ 50 रनों की साझेदारी की। इस मैच वह शतक बनाने से चूक गई। वह भले ही इस मुकाबले में शतक ना बना सकी हो, लेकिन उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
स्मृति ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आए दिन कुछ ना कुछ रिकॉर्ड बना रही हैं। इसी बीच उन्होंने पहले वनडे मैच के दौरान एक रिकॉर्ड बनाया है। वह महिलाओं के इंटरनेशनल मैच के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने साल 2024 में 1602 रन बना लिए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट के नाम था। उन्होंने भी इसी साल यह रिकॉर्ड बनाया था। उनके नाम साल 2024 में कुल 1593 रन दर्ज हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि महिला इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए हैं।
महिला इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी
- स्मृति मंधाना – 1602 रन (साल 2024)
- लौरा वोल्वार्ड्ट – 1593 रन (साल 2024)
- नेट सेवियर ब्रंट – 1346 रन (साल 2022)
- स्मृति मंधाना – 1291 रन (साल 2018)
- स्मृति मंधाना – 1290 रन (साल 2022)
शानदार फॉर्म में हैं स्मृति मंधाना
भारतीय स्टार स्मृति मंधाना काफी शानदार फॉर्म में लौट गई हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले गए पिछले पांच मैचों में कमाल की बल्लेबाजी की है। जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक भी शामिल है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 105 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने पहले टी20 में 54 रन, दूसरे टी20 में 62 रन और तीसरे टी20 में 77 रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में मंधाना ने 91 रनों की पारी खेली। वह अपने इस फॉर्म को लंबे समय तक जारी रखती हैं तो टीम इंडिया के लिए यह अच्छे संकेत होंगे।
यह भी पढ़ें
Champions Trophy 2025 और भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका
रोहित शर्मा की चोट पर आकाश दीप ने दिया नया अपडेट, प्रैक्टिस सेशन में हुए थे चोटिल
स्पोर्ट्स
फॉलोऑन बचाने वाले आकाश दीप ने दिया चौंकाने वाला बयान, इस चीज पर था पूरा फोकस
Akash Deep Batting: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। इस मैच में बारिश बड़ी विलेन बन गई और इसी वजह से खेल नहीं हो पाया। लेकिन इस मैच में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 445 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम पर एक समय फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन तब आकाश दीप हीरो बनकर उभरे और उन्होंने बुमराह के साथ दसवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी करके फॉलोऑन को टाल दिया था।
आकाश दीप ने कहा कि हम निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं और इसलिए 20, 25 या 30 रन का योगदान बहुमूल्य होता है। मैं तब केवल टीम में योगदान देने के बारे में सोच रहा था। मैं उस दिन फॉलोऑन बचाने के लिए नहीं खेल रहा था। मेरा ध्यान केवल इस पर था कि मुझे आउट नहीं होना है। ईश्वर ने चाहा और हम फॉलोऑन बचाने में सफल रहे। आकाश ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पर चौका लगाकर फॉलोऑन बचाया था। इसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को जश्न मनाते हुए देखा गया। ऑस्ट्रेलिया ने के खिलाफ उन्होंने कुल 31 रनों की पारी खेली थी।
पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेले थे आकाश दीप
उन्होंने कहा कि भले ही पिछले मैच में हम पीछे रहे थे लेकिन अगर आप गौर करो तो दोनों टीम का पलड़ा बराबरी पर है। हमने पिछले मैच के अंतिम दिन जो आत्मविश्वास हासिल किया वह अब भी हमारे साथ है इसलिए मेरा मानना है कि मुकाबला बराबरी पर है और मेलबर्न टेस्ट मैच दोनों टीम के लिए महत्वपूर्ण है। आकाश पहले दो टेस्ट मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे लेकिन तीसरे टेस्ट मैच के लिए उन्हें टीम में रखा गया था जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।
जसप्रीत बुमराह ने किया काम आसान
उन्होंने कहा कि मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहा हूं। जस्सी भाई (जसप्रीत बुमराह) ने हमें बताया कि किस तरह से अपनी भूमिका निभानी और इससे हमारा काम आसान हो गया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों में ट्रेविस हेड भारत के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं। उन्होंने सीरीज की पहली पारी में 11 रन बनाने के बाद अगली तीन पारियों में 89, 140 और 152 रन बनाए। उन्होंने कहा कि हमने जो रणनीति बनाई है उसके बारे में नहीं बता सकते क्योंकि इससे वे भी तैयार हो जाएंगे। एक गंदबाज के रूप में हम अनुशासित गेंदबाजी करने पर ध्यान देंगे। हम पिच और परिस्थिति का आकलन करके उसी तरह से रणनीति बनाएंगे।
(Input: PTI)