स्पोर्ट्स
IND vs AUS: बदले हुए समय पर शुरू होगा चौथा टेस्ट, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मुकाबला
India vs Australia Match Timeing in India: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अब कुछ ही घंटे की दूरी पर है। ये मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर ये मुकाबला काफी ज्यादा अहम होगा। इस बीच खास बात ये है कि सीरीज का ये मैच भी बदले हुए समय पर शुरू होगा। यानी अगर आपने अभी से वक्त को नोट नहीं किया तो इस बात की पूरी संभावना है कि ये मैच आपसे छूट जाएगा। इस मैच को लाइव देखने की पहली शर्त यही है कि सुबह सुबह बहुत जल्दी आपको उठना पड़ेगा।
सुबह जल्दी उठकर देखना पड़ेगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट
टीम इंडिया जब भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाती है तो सबसे बड़ी टेंशन यही होती है कि सुबह जल्दी उठकर भारत में मैच देखना पड़ता है। हालांकि सीरीज का दूसरा मैच जो डे नाइट था और पिंक बॉल से खेला गया था, उसमें राहत की बात थी, क्योंकि ये मैच दिन में सुबह साढ़े नौ बजे से खेला गया था। अब जबकि सीरीज के आखिरी दो मैच बचे हैं तो आपकी असली परीक्षा होगी कि आप क्रिकेट और टीम इंडिया के कितने बड़े फैन हैं। यही वो दो मुकाबले हैं, जो सुबह बहुत जल्दी शुरू होंगे। तो चलिए जरा इस अगले मैच की टाइमिंग आप नोट कर लीजिए।
मेलबर्न टेस्ट में सुबह साढ़े चार बजे टॉस, पांच बजे से मुकाबला शुरू
मेलबर्न में होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में भारतीय समय अनुसार सुबह साढ़े चार बजे टॉस होगा। जी हां, सुबह साढ़े चार बजे ही आपको उठना पड़ेगा। इसके आधे घंटे बाद यानी पांच बजे से मुकाबला शुरू हो जाएगा। टॉस पहले ही दिन होगा, इसके बाद अगले दिन से टॉस का कोई मामला होता नहीं है, इसलिए सीधे पांच बजे से मैच शुरू हो जाएगा। मैच का पहला सेशन 5 बजे से शुरू होकर सात बजे तक चलेगा। सात बजे से सात बजकर 40 मिनट तक ब्रेक रहेगा। इसके बाद दूसरा सेशन सात बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा, जो 9 बजकर 40 मिनट तक चलेगा। दिन का आखिरी सेशन सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जो 12 बजे पूरा होगा। यानी भारत में जब दिन का 12 बजेगा, तब तक दिन का खेल खत्म हो चुका होगा।
अगर रुकावट नहीं आई तो 12 बजे खत्म हो जाएगा दिन का खेल
ये तो वो टाइम है, जिसका ऐलान किया गया है। लेकिन अगर कहीं बीच में किसी दिन बारिश आती है तो समय बदला भी जा सकता है। यानी हो सकता है कि सुबह और भी जल्दी मुकाबला शुरू हो जाए और 12 बजे के बाद भी जारी रहे। हालांकि पिछले ही मैच में बारिश ने मैच का मजा किरकिरा किया था, इसलिए कोई नहीं चाहेगा कि फिर से बारिश खलल डाले। वैसे भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये मुकाबला बहुत ज्यादा अहम है और फाइनल की रेस इस मैच के नतीजे से प्रभावित होगी। खैर आप अपनी घड़ी में सुबह का अलार्म लगा दीजिएगा, ताकि समय से उठकर मैच देख सकें, नहीं तो मैच छूटने की पूरी पूरी गारंटी है।
यह भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, तीन महीने तक नहीं हो पाएगी इस खिलाड़ी की वापसी
ट्रेविस हेड को लेकर सस्पेंस गहराया, मेलबर्न टेस्ट खेलने से पहले देना होगा इम्तिहान