स्पोर्ट्स
VIDEO: टीम इंडिया के प्लेयर्स मैदान पर जुगलबंदी देख हैरान रह गए पाकिस्तानी, पकड़ा हैरतअंगेज कैच
[ad_1]
IND vs PAK: यूएई में खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप में ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रनों का स्कोर बनाया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम की तरफ से शाहजेब खान ने 159 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पाकिस्तान टीम की पारी के दौरान भारतीय टीम की तरफ से एक ऐसा कैच पकड़ा गया जिसे देख सभी हैरान रह गए। इस कैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे मोहम्मद अमान और युद्धाजीत सिंह की जुगलबंदी देखने को मिली और इससे हारून अरशद को सिर्फ 3 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
मोहम्मद अमान के हाथ से छिटका कैच युद्धाजीत ने लपका
भारतीय टीम की तरफ से पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी के दौरान 33वें ओवर की पहली गेंद स्पिनर आयुष म्हात्रे ने फेंकी जिसपर हारून अरशद ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया। इस दौरान गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर लेग साइड की तरफ हवा में काफी ऊपर चली गई। कप्तान मोहम्मद अमान ने कैच को लपकने के लिए पीछे की तरफ दौड़ लगाई वहीं इस दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे युद्धाजीत सिंह भी कैच पकड़ने के लिए दौड़े। अमान ने गेंद को लपकने की कोशिश की लेकिन उनके हाथ से गेंद छिटक गई और हवा में आगे की तरफ गई जिसे युद्धाजीत ने तुरंत लपक लिया। इस रिले कैच को देखने के बाद जहां टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी काफी खुश थे तो वहीं पाकिस्तानी टीम साफतौर पर हैरान दिखाई दी।
टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में समर्थ नागराज ने लिए तीन विकेट
इस मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाजी को लेकर बात की जाए तो उसमें समर्थ नागराज अपने 10 ओवर्स में 45 रन देने के साथ तीन विकेट हासिल किए। वहीं स्पिनर आयुष म्हात्रे 7 ओवर्स में 30 रन देने के साथ 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा युद्धाजीत गुहा और किरन चारमोले भी 1-1 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे। इस मैच में पाकिस्तानी टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 300 रनों का स्कोर बनाने में सफल नहीं हो सकी।
ये भी पढ़ें
इस खिलाड़ी ने शतक जड़कर बनाया महारिकॉर्ड, U19 में पाकिस्तान के लिए कोई नहीं कर सका ऐसा कमाल
IND vs PAK: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ किया सबसे बड़ा करिश्मा, पहले ही मैच में रचा महाकीर्तिमान
[ad_2]
Source link