Connect with us

टेक न्यूज़

how to hide chat through this feature of whatsapp

Published

on


मेटा स्वामित्व व्हाट्सएप यूजर्स के सुविधा के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहता है। व्हाट्सएप आज कम्यूनिकेशन का सबसे बड़ा माध्यम हो चुका है। अगर आप व्हाट्सएप की प्राइवेसी को लेकर परेशान रहते होंगे। कई बार तो बड़ी विचित्र स्थिति हो जाती है जब आपका व्हाट्सएप खुला है और कोई सामने आ जाए। ऐसे में वह आपके चैट पढ़ सकता है। अब आप इस एक सेटिंग से व्हाट्सएप को हाइड कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं।

 

कैसे Whatsapp पर चैट को Hide करें

–  Whatsapp पर चैट को हाइड करने के लिए सबसे पहले आप क्रोम वेब स्टोर पर जाएं और ‘Privacy Extension For Whatsapp Web’ सर्च करें।

– जो आपको पहला एक्टेंसन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें।

– अब आप एड टू क्रोम पर क्लिक करके उसे अपने Chrome Browser में एड करें।

– इसके बाद आप क्रोम ब्राउजर में ऊपर सर्च बारे के ठीक नीचे राइट साइड में आपको यह एक्सटेंशन दिख रहा होगा। 

– इस पर क्लिक करके आप सारे Options Enable कर लें। अब आपकी सारी चैट हाइड हो चुकी है।

– किसी भी चैट को पढ़ने के लिए आपको सिर्फ उस चैट पर अपने कर्सर को ले जाना होगा। यह ट्रिक लैपटॉप के लिए है।



Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *