हल्द्वानी में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की।
#HaldwaniNewsNainital #DeadBodyFoundNainital #UOUCampusNainital #PoliceInvestigationNainital
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान की कोशिश की, हालांकि शुरुआती जांच में युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
#PostmortemReportNainital #UnidentifiedBodyNainital #HaldwaniPoliceNainital #CrimeSceneNainital
जांच में जुटी पुलिस, CCTV खंगाले जा रहे
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि पता लगाया जा सके कि युवक वहां कैसे पहुंचा और घटना के पीछे की वजह क्या रही।
#CCTVInvestigationNainital #PoliceActionNainital #CrimeInvestigationNainital #YouthDeathNainital
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और आशंका का माहौल है। लोग पुलिस से घटना का जल्द खुलासा करने की मांग कर रहे हैं ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।
#PublicConcernNainital #LawAndOrderNainital #HaldwaniUpdatesNainital #LocalSafetyNainital