टेक न्यूज़
government issued a warning this website recruiting in the name of sarva shiksha abhiyan is fake
आए दिन भारत में नए-नए स्कैम देखने को मिल रहे हैं। स्कैमर्स ठगने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे है। देश के लोगों के इन स्कैमर्स से सावधान रहने की जरुरत है। एक ऐसा मामला सामने आया है कि एक आम स्कैम सरकारी वेबसाइट को लेकर हो रहा है। आए दिन ठग सरकारी विभागों की वेबसाइट फर्जी वेबसाइट बना रहे हैं। ताजा मामले में सर्व शिक्षा अभियान से जुड़ा है। दरअसल, एक फर्जी वेबसाइट ‘http://sarvashikshaabhiyan.com’ ने स्वयं को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सर्व शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट के रुप में बना दी । वैसे यह वेबसाइट नकली नौकरी के अवसर प्रदान करते हैं और लोगों को चूना लगा रही है।
बरहाल, PIB फैक्ट चेक की टीम ने बताया है कि यह वेबसाइट सरकार से संबंधित नहीं है। भारत सरकार का इस वेबसाइट से कोई संबंध नहीं है। दरअसल, आधिकारिक वेबसाइट इस प्रकार है https://samagra.education.gov.in है। लोगों से अनुरोध है कि इन फर्जी वेबसाइटों से सावधान रहें।
कैसे पहचाने नकली साइट
– ध्यान रखें कि, किसी भी वेबसाइट पर बताई गई जानकारी पर भरोसा करने से पहले उसकी जांच करें।
– आमतौर पर फर्जी वेबसाइट में स्पेलिंग की गलती होती है।
– आपको बता दें कि, सरकारी वेबसाइट NIC डेवलप और मैनेज करती है।
– सरकारी वेबसाइट के यूआरएल में आमतौर पर GOV लिखा होता है।
Beware!⚠️#Fake website ‘https://t.co/A8nJO6T8Si‘ is posing as the official website of Sarva Shiksha Abhiyan & offering fake job opportunities#PIBFactCheck
▶️This website is not associated with GOI
▶️Official website: https://t.co/pCjN1ZGIMW
Read: https://t.co/Pi56ELk7hn pic.twitter.com/ptvKhIsVS1
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 19, 2024
टेक न्यूज़
ottplay and bsnl announced partnership watch 300 tv channel free know all details
बीएसएनएल का इंट्रानेट टीवी OTTplay के साथ साझेदारी में पुडुचेरी में मोबाइल यूजर्स के लिए प्रीमियम चैनल्स सहित 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल मुफ्त में लाता है। इस सर्विस का उद्देश्य हाई क्वालिटी एंटरटेनमेंट प्रदान करना है। जिससे पुडुचेरी में सभी बीएसएनएल मोबाइल यूजर्स को उनके प्लास के बावजूद डिजिटल कंटेंट आसानी से उपलब्ध हो सके।
भारत के ओटीटी सुपर ऐप और लीडिंग ओटीटी एग्रीगेटर OTTplay ने बीएसएनएल ग्राहकों के लिए डिजिटल एंटरटेनमेंट को ज्यादा सुलभ बनाने के लिए भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक BSNL के सात अपनी साझेदारी की घोषणा की है।
300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री
अपनी तरह की पहली पहल में, बीएसएनएल का इंट्रानेट टीवी OTTplay के साथ साझेदारी में पुडुचेरी में मोबाइल यूजर्स के लिए प्रीमियम चैनल्स सहित 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल मुफ्त में लाता है। इस सर्विस का उद्देश्य हाई क्वालिटी एंटरटेनमेंट प्रदान करना है। जिससे पुडुचेरी में सभी बीएसएनएल मोबाइल यूजर्स को उनके प्लास के बावजूद डिजिटल कंटेंट आसानी से उपलब्ध हो सके। ये सर्विस जनवरी में पायलट के तौर पर शुरू की जाएगी।
BSNL का फाइबर टू द होम नेटवर्क यूजर्स को क्लियर विजुअल्स के साथ फ्री लाइव टीवी सर्विसेज और पे टीवी सुविधा प्रदान करेगा। IFTV सर्विस और OTTplay की विशाल कंटेंट लाइब्रेरी का लाभ उठाते हुए बीएसएनएल ग्राहकों को ब्लॉकबस्टर मूवी, ट्रेंडिंग वेब सीरीज, प्रीमियम कंटेंट, डॉक्यूमेंट्री और रिजनल प्रोग्रामिंग तक एक्स्क्लूसिव एक्सेस मिलेगा। बीएसएनएल के FTTH नेटवर्क पर क्रिस्टल-क्लियर स्ट्रीमिंग के साथ लाइव चैनल्स और प्रीमियम पे टीवी कंटेंट तक पहुंच को सक्षम करते हुए, सभी बीएसएनएल FTTH ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के इस एक्सक्लूसिव सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
अन्य न्यूज़
टेक न्यूज़
oneplus 13r battery and chipset features revealed ahead of launched next month
OnePlus 13R की इंडिया लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दीया है। बता दें कि, ये फोन अगले साल 7 जनवरी को भारतीय बाजारों में आ जाएगा। इस डिवाइस को कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 13 के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा और कंपनी ने इसके चिपसेट से लेकर बैटरी और कैमरा स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं।
OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13R की इंडिया लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दीया है। बता दें कि, ये फोन अगले साल 7 जनवरी को भारतीय बाजारों में आ जाएगा। इस डिवाइस को कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 13 के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा और कंपनी ने इसके चिपसेट से लेकर बैटरी और कैमरा स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। इस तरह यूजर्स को OnePlus 13R के की-फीचर्स पता चल गए हैं।
आधिकारिक लॉन्च से पहले पता चला है कि OnePlus 13R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन के बैक और फ्रंट पैनल दोनों पर गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा दी गई है। साथ ही इस फोन में 6000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलने की बात सामने आई है। इस फोन में एल्युमिनियम फ्रेम के अलावा फ्लैट-स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा और ये फोन स्लिम प्रोफाइल के साथ आएगा। पता चला है कि इसकी मोटाई केवल 8mm होगी।
कंपनी ने खुलासा किया है कि OnePlus 13R में पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। OnePlus 12R में मिलने वाले Snapdragon 8 Gen 2 के मुकाबले ये बड़ा अपग्रेड होने वाला है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amzon से ऑर्डर किया जा सकेगा। इसमें OnePlus AI फीचर्स मिल सकते हैं। इन फीचर्स की लिस्ट में AI Notes, AI cleanup, AI Imaaging Power और Intelligent Search वगैरह शामिल हैं।
अमेजन लिस्टिंग से पता चला है कि OnePlus 13 R में 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी जाएगी। इस डिवाइस को SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलना भी तय है। कंपनी ने OnePlus 12R में 5500mAh बैटरी दी थी, यानी बैटरी को भी अपग्रेड मिला है। इसके अलावा फोन के डिजाइन में बदलाव देखने को मिल रहे हैं और इसमें बॉक्सी डिजाइन मिलेगा। बैक पैनल पर बाईं और गोलाकार मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल किया जाएगा।
अन्य न्यूज़
टेक न्यूज़
डेटा और वैलिडिटी का खेल: सिर्फ 10 रुपये का फर्क, जानें Jio 239 और 249 प्लान में क्या है खास