Connect with us

स्पोर्ट्स

IND vs AUS: पूर्व क्रिकेटर ने हार के बाद टीम इंडिया पर बोला हमला, कहा- जो हुआ अच्छा हुआ

Published

on


IND vs AUS

Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा पर निशाना साधा जा रहा है। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान आया है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से मात दी और 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को छोड़कर बाकी के 4 मैचों में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। टीम इंडिया के बल्लेबाजों की विफलता के पीछे की वजह घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करना बताया जा रहा है।

जीत नहीं पाएगी टीम

मोहम्मद कैफ ने कहा कि 23 फरवरी को भारत पाकिस्तान को हराकर (चैंपियंस ट्रॉफी में) खूब वाहवाही बटोरेगा और सब कहेंगे कि हम व्हाइट-बॉल क्रिकेट में चैंपियन टीम हैं। लेकिन अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम बनाना है तो हमें टेस्ट मैच की टीम बनानी होगी, सीमिंग ट्रैक पर खेलना सीखना होगा। सच तो यह है कि हम सिर्फ व्हाइट-बॉल के धुरंधर हैं। हम बहुत पीछे हैं। अगर हमें WTC जीतना है तो खिलाड़ियों को टर्निंग ट्रैक पर घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, सीमिंग ट्रैक पर अभ्यास करना होगा, नहीं तो हम जीत नहीं पाएंगे।

बेहतर खिलाड़ी कैसे बनेंगे?

कैफ ने आगे कहा कि भारत 1-3 से हार गया और उन्हें लगता है कि यह एक वेकअप कॉल है, क्योंकि अब सभी खि लाड़ियों को अपना ध्यान टेस्ट क्रिकेट की ओर लगाना होगा। इसमें सिर्फ हेड कोच की ही गलती नहीं है। सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिलता है, लेकिन इससे खिलाड़ियों को थकान होती है और वे रणजी ट्रॉफी खेलने के बजाय आराम करना पसंद करते हैं। वे रणजी ट्रॉफी नहीं खेलते, वे अभ्यास मैच नहीं खेलते तो वे बेहतर खिलाड़ी कैसे बनेंगे? भारत में टर्निंग ट्रैक पर खेलना मुश्किल है और ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में सीमिंग ट्रैक पर खेलना और भी मुश्किल है। इसलिए अगर आप अच्छी तरह से अभ्यास नहीं करते हैं, तो WTC आपसे दूर ही रहेगा। जो हुआ, वह अच्छे के लिए हुआ और अब टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

Latest Cricket News





Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *