नैनीताल, 15 जुलाई: ऐतिहासिक और पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण नैनीताल में अब 62 ब्रिटिशकालीन नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए इन सभी नालों से अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया है। #EncroachmentDriveNainitalNews#BritishEraDrainageNainitalNews#CleanNainitalNainitalNews जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन लोगों ने इन नालों पर कब्जा कर निर्माण कार्य किए हैं, उन्हें 15 दिन के भीतर नोटिस भेजा जाएगा। इस अवधि में उन्हें स्वयं अतिक्रमण हटाने का अवसर दिया जाएगा। #NoticePeriodNainitalNews#IllegalConstructionNainitalNews#DrainRestorationNainitalNews इन नालों का महत्व इस कारण भी है कि ये जल निकासी व्यवस्था का अहम हिस्सा हैं और बारिश के मौसम में जलभराव रोकने में इनकी बड़ी भूमिका होती है। अतिक्रमण के कारण कई स्थानों पर पानी की निकासी बाधित हो रही है। #WaterDrainageNainitalNews#MonsoonPreparednessNainitalNews#FloodPreventionNainitalNews प्रशासन ने साफ किया है कि यदि निर्धारित समय के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर पालिका, सिंचाई विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम गठित की गई है। #StrictActionNainitalNews#AntiEncroachmentNainitalNews#JointOperationNainitalNews स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाकर नैनीताल की प्राकृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को बचाने में भागीदार बनें। #PublicAppealNainitalNews#SaveNainitalNainitalNews#HeritageProtectionNainitalNews

Posted inNainital News