नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के चलते सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। प्रशासन ने मौसम विभाग की भविष्यवाणी के आधार पर यह एहतियातन कदम उठाया है। 📌 **#भारीबारिश** #नैनीताल #अल्मोड़ा #स्कूलबंद
इन क्षेत्रों में नदियों और नालों में तेज जल प्रवाह की आशंका जताई गई है। जिससे विद्यार्थियों की आवाजाही में जोखिम को देखते हुए छुट्टी घोषित की गई। 📌 **#जलभराव** #नदीउफान #सुरक्षा
जिलाधिकारियों ने सभी स्कूलों, निजी व सरकारी संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु लिया गया है। 📌 **#प्रशासनिकआदेश** #स्कूलछुट्टी #उत्तराखंडमौसम