विकास के लिए ट्रिपल इंजन से जोड़ने की जरूरत: रेखा आर्य

विकास के लिए ट्रिपल इंजन से जोड़ने की जरूरत: रेखा आर्य

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भवाली क्षेत्र के गांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत सदस्य पद पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी के लिए प्रचार करते हुए कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार की आवश्यकता है।

#RekhaAryaNainital #TripleEngineGovernmentNainital #BJPCampaignNainital #BhowaliNainital


केंद्र, राज्य और स्थानीय निकाय का समन्वय जरूरी
मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि जब केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि एक ही विचारधारा से जुड़े हों, तो विकास तीव्र गति से होता है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनें जो सरकार के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर सके।

#CoordinatedDevelopmentNainital #GovernmentSynergyNainital #LocalGovernanceNainital #DevelopmentAgendaNainital


महिला सशक्तिकरण और योजनाओं की जानकारी
सभा के दौरान मंत्री ने महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार, और केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लें।

#WomenEmpowermentNainital #SelfRelianceNainital #GovernmentSchemesNainital #WelfareInitiativesNainital


जनसंपर्क कर मांगा समर्थन
भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में रेखा आर्य ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क भी किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से भाजपा उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि विकास की रफ्तार को बनाए रखने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है।

#DoorToDoorCampaignNainital #BJPSupportNainital #PublicOutreachNainital #ElectionCampaignNainital


स्थानीय जनता ने किया स्वागत
गांव में पहुंचने पर स्थानीय जनता ने मंत्री रेखा आर्य का गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से भी मंत्री को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

#PublicSupportNainital #GrassrootEngagementNainital #CommunityInteractionNainital #RekhaAryaVisitNainital

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *