नैनीताल में डीएम ने नगर पालिका, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों को निर्देश दिए हैं कि आगामी दो हफ्तों में शहर के 15 वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। इसका उद्देश्य बारिश के मौसम में जलभराव, सीवर ब्लॉक और गंदगी की समस्या से निपटना है। #CleanNainital #SwachhBharat #MonsoonCleaning #DMAction
बारिश के दौरान झीलों में नालों का गंदा पानी न पहुंचे, इसके लिए डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नालों की सफाई पूरी तरह से करवाई जाए और ऐसे सभी पाइपलाइन को चिन्हित किया जाए जो झील में मिलते हैं। इसके साथ ही झील संरक्षण को प्राथमिकता में रखने को कहा गया है। #LakeProtection #DrainCleaning #NainitalDM #CleanLakes #MonsoonPreparation
डीएम ने नगर निगम को आदेश दिया है कि सीवर लाइन और वर्षा जल निकासी व्यवस्था की स्थिति का सर्वे GPS और ड्रोन से किया जाए, ताकि किसी भी तरह की तकनीकी गड़बड़ी पहले से पहचानी जा सके और समय रहते समाधान किया जा सके। #SmartSurvey #DroneMonitoring #UrbanCleanliness #TechForCleanliness #SmartCityNainital
इसके अलावा, जिन इमारतों की छतों से वर्षा जल सीधे सीवर में डाला जा रहा है, उन्हें चिन्हित कर रेड मार्किंग की जाएगी और भविष्य में चालान किया जा सकता है। यह कदम सीवर पर दबाव कम करने और जल निकासी की व्यवस्था को सही बनाए रखने के लिए है। #RainwaterManagement #IllegalConnections #UrbanPlanning #CleanDrainage #Accountability
यह अभियान मानसून के दौरान होने वाले जलभराव, यातायात बाधा और गंदगी से राहत दिलाने के लिए डीएम द्वारा चलाया जा रहा है। प्रशासन का उद्देश्य साफ है — स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित नैनीताल बनाना। #SafeNainital #CleanCityMission #WardWiseCleaning #PublicAwareness #TeamWorkForCleanCity #NainitalNews