स्पोर्ट्स
चार्ली डीन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने किया ऐसा
इंग्लैंड की महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज से दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने वापसी की है। उन्होंने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने इस सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। इसी बीच इस मुकाबले में इंग्लैंड की ऑलराउंडर चार्ली डीन ने इस मैच में इतिहास रच दिया।
चार्ली ने रचा इतिहास
इंग्लैंड की ऑलराउंडर चार्ली डीन ने महिला वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाली इंग्लैंड की तीसरी खिलाड़ी बनने का ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है। 8 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में डीन ने यह उपलब्धि हासिल की, जिससे इंग्लैंड को शानदार जीत मिली।
चार्ली डीन 25 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी हैं। उनसे पहले कैरोल होजेस ने 1993 और क्लेयर कॉनर ने 1999 में इस उपलब्धि को हासिल की थी। डीन ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर एनेरी डेरक्सन को आउट किया, फिर लगातार तीन विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने मारिजान कैप, नादिन डी क्लार्क और सिनालो जाफ्ता को आउट किया। डीन ने 10 ओवरों में 4/45 का शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 137 रन पर सिमटने में मदद की।
इंग्लैंड ने आसानी से चेज किया टारगेट
साउथ अफ्रीका की ओर से क्लो ट्रायन ने 49 गेंदों में 45 रन बनाए। इंग्लैंड ने जवाबी पारी में टैमी ब्यूमोंट और मैया बाउचियर की 69 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी से शुरुआत की, हालांकि कुछ विकेट गिरने के बाद टीम 82/3 पर पहुंच गई। बाद में नेट साइवर-ब्रंट और डेनियल वायट-हॉज ने 47 रन जोड़कर स्थिति संभाली। आखिरी ओवर में एमी जोन्स के विजयी रन के साथ इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें
WTC 2025 फाइनल की रेस में बरकरार ये चार टीमें, जानें भारत समेत सभी देशों का समीकरण
IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, रोहित शर्मा के इस बयान से मची हलचल