Connect with us

टेक न्यूज़

ces 2025 lenovo launched yoga slim 9i world first under display camera laptop

Published

on

[ad_1]

lenovo launched yoga slim 9i

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Jan 9 2025 12:56PM

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2025 में दुनिया का पहला डिस्प्ले के अंदर कैमरे वाला लैपटॉप लॉन्च हो गया है। चीनी ब्रांड Lenovo ने Yoga सीरीज के इस लैपटॉप को AI फीचर के साथ पेश किया गया है। Lenovo Yoga slim 9i के नाम से लॉन्च हुइ इस लैपटॉप के डिस्प्ले के अंदर कैमरा फिट किया गया है।

CES यानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2025 में दुनिया का पहला डिस्प्ले के अंदर कैमरे वाला लैपटॉप लॉन्च हो गया है। चीनी ब्रांड Lenovo ने Yoga सीरीज के इस लैपटॉप को AI फीचर के साथ पेश किया गया है। साथ ही  Lenovo Yoga slim 9i के नाम से लॉन्च हुइ इस लैपटॉप के डिस्प्ले के अंदर कैमरा फिट किया गया है। जो इसके स्क्रीन टू बॉडी रेशियो को 98 प्रतिशत तक कर देता है। अब तक केवल स्मार्टफोन ही अंडर-डिस्प्ले कैमरा के साथ लॉन्च हो रहे थे। लेनोवो ने लैपटॉप सेगमेंट में इसे लॉन्च करके दुनियाभर के यूजर्स को हैरान कर दिया है। 

वहीं  lenovo yoga slim 9i की कीमत 1849 डॉलर यानी लगभग 1.59 लाख रुपये से शुरू होती है। ये लैपटॉप फिलहाल अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया गया है। फरवरी से इसे खरीद सकते हैं। इसमें एक ही कलर ऑप्शन टाइडल टील में उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग फिलहाल कंफर्म नहीं की है। योगा सीरीज के इस लैपटॉप में यूनिक हिडन कैमरा के साथ-साथ AI फीचर भी दिया गया है। साथ ही इसमें डेडिकेटेड NPU यानी न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट भी मिलेगा। 

 lenovo yoga slim 9i स्पेसिफिकेशन

 इस प्रीमियम लैपटॉप में 14 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। ये लैपटॉप 4K रेजलूशन को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसमें Puresight Pro डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस लैपटॉप की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करती है। साथ ही, इसमें 750 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर दिया गया है। 

लेनोवो के इस प्रीमियम लैपटॉप के डिस्प्ले के अंदर 32 MP का वेब कैमरा फिट किया गया है। ये Intel Core Ultra 7 258V प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 32GB LPDDR5X डुअल चैनल रैम और 1TB SSD स्टोरेज दिया गया है। इस लैपटॉप में क्वाड स्पीकर सेटअप मिलेगा, जिसके साथ डॉल्वी एटमस मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट्स और wiFi7 मिलते हैं।

अन्य न्यूज़



[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *