Connect with us

उत्तराखंड

Break On Two Big Projects Under Construction Homestay At Jadung Snow Leopard Conservation Centre Uttarkashi – Amar Ujala Hindi News Live

Published

on


Break on two big projects under construction Homestay at Jadung Snow Leopard Conservation Centre Uttarkashi

जादूंग गांव में इस तरह किया गया होमस्टे की नींव का निर्माण।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निर्माणाधीन दो बड़े प्रोजेक्टों पर शीतकाल ने ब्रेक लगा दिया है। इनमें से एक सीमावर्ती जादूंग गांव में निर्माणाधीन होमस्टे और दूसरा गंगोत्री धाम के निकट लंका में निर्माणाधीन देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र (एसएलसीसी) शामिल है। हालांकि एलएलसीसी के पत्थर कटिंग से जुड़े कार्य को ग्रामीण निर्माण विभाग हीना के पास कराने की बात कह रहा है।

Trending Videos

दरअसल, उक्त दोनों बड़े प्रोजेक्टों पर काम इसी साल शुरू हुआ। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ब्राइवेंट विलेज योजना में जहां सीमावर्ती गांव जादूंग में पहले चरण में 3.65 करोड़ रुपये की लागत से 6 होमस्टे का निर्माण सितंबर में शुरू किया गया। इनमें 6 में से 4 होमस्टे की नींव लगभग तैयार कर ली गई है। लेकिन शीतकाल बढ़ने और इसके चलते गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद होने के चलते इस काम पर फिलहाल ब्रेक लग गया है, जो कि अब जून 2025 में दोबारा शुरू होगा।

36 महीने में पूरा करने का लक्ष्य

वहीं, देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र वर्ष 2020 में स्वीकृत हुआ था, जिसमें हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र, कैफेटेरिया और वन विभाग सुविधा भवन के निर्माण पर लगभग 6 करोड़ रुपये खर्च होंगे। लेकिन पूर्व में इस प्रोजेक्ट का काम लंबे समय तक लटका रहा। इसी साल मार्च-अप्रैल से साइट डेवलपमेंट के साथ काम शुरू हुआ, जिसे 36 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है।

लेकिन गंगोत्री धाम से लंका तक शीतकाल में पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी बढ़ने से यह काम नींव निर्माण से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यहां ठंड के चलते 11 बजे तक भी श्रमिक साइट पर नहीं पहुंच पाते हैं। वहीं, 2 बजे के बाद सर्द हवाएं चलने लगती हैं, जिसमें निर्माण कार्य संभव नहीं होता है।



Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *