स्पोर्ट्स
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, 19 साल के खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सीरीज के बचे आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले तीन टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनिंग में उस्मान ख्वाजा का साथ देने वाले नाथन मैक्सविनी को चयनकर्ताओं ने आखिरी 2 मुकाबलों के लिए स्क्वाड से बाहर कर दिया है। इसके अलावा कंगारू टीम में तीन साल के बाद तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन की भी वापसी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा, वहीं आखिरी और पांचवां मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के स्टेडियम में होगा।
सैम कोंस्टास को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम के लिए पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में खेलने वाले 19 साल के ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टास जो शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए थे उन्हें आखिरी 2 मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। नाथन मैक्सविनी जो सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके थे उनकी जगह पर सैम को ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने मौका देने का फैसला लिया है। सैम ने पिछले हफ्ते शुरू हुए बिग बैश लीग 2024-25 में सिडनी थंडर टीम की तरफ से डेब्यू भी किया जिसमें भी उनका शानदार फॉर्म देखने को मिला है।
मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक और खिलाड़ी की एंट्री देखने को मिली है जो तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन हैं। झाय को तीन साल के लंबे अंतराल के बाद कंगारू टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। रिचर्ड्सन ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई एशेज सीरीज में एडिलेड के मैदान पर खेला था। वहीं सीन एबॉट को चोटिल गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह पर स्क्वाड में शामिल किया गया है।
भारत के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
ये भी पढ़ें
स्मृति मंधाना ने 9 दिन के भीतर ध्वस्त किया तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट में हुआ बड़ा करिश्मा
टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों की हो गई एंट्री, ये कैसी टीम चुनी गई?
स्पोर्ट्स
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीत महामुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। टीम इंडिया ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था। इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल सामने आ गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 08 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। जिसके लिए पीसीबी राजी हो गया है। हालांकि उन्होंने शर्त रखी है कि साल 2027 तक भारत में भी खेले जाने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर ही खेले जाएंगे।
इस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगी। यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। जो कि 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले पर हर किसी की निगाहें होंगी। टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 02 मार्च को खेलेगी। वहीं टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा। जिसका आयोजन कराची में किया जाएगा।
नॉकऑउट मैचों के लिए खास इंतजाम
टूर्नामेंट के नॉकऑउट मैचों के लिए आईसीसी ने खास इंतजाम किया है। भारत के कारण यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो, टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच का आयोजन पाकिस्तान में ही किया जाएगा। दूसरी ओर अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो, फाइनल भी दुबई में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती है तो फाइनल मुकाबला लाहौर में आयोजित किया जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच 04 मार्च, दूसरा सेमीफाइनल 05 मार्च वहीं फाइनल मुकाबला 09 मार्च को खेला जाएगा।
इन दो ग्रुप में बांटी गई टीमें
ग्रुप ए – पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड
ग्रुप बी – अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका
यह भी पढ़ें
खो-खो वर्ल्ड कप 2025 को लेकर बड़ा ऐलान, सभी को मिलेगी फ्री एंट्री
IPL से क्या धोनी को ले लेना चाहिए संन्यास? साथी खिलाड़ी ने दिया ये जवाब
स्पोर्ट्स
खो-खो वर्ल्ड कप 2025 को लेकर बड़ा ऐलान, सभी को मिलेगी फ्री एंट्री
Kho-Kho World Cup 2025: भारत में होने वाले पहले खो-खो वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में मुफ्त एंट्री मिलेगी। भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) के अध्यक्ष और इस वर्ल्ड कप आयोजन समिति के प्रमुख, सुधांशु मित्तल ने एक मीडिया रिलीज में रविवार को यह घोषणा की। उनका कहना था कि इस आयोजन का उद्देश्य खेल की नई पीढ़ी को प्रेरित करना है। इसलिए, महिला और पुरुष दोनों वर्गों के मैचों में दर्शकों के लिए स्टेडियम का प्रवेश नि:शुल्क रखा जाएगा। सुधांशु मित्तल ने यह भी बताया कि स्कूल के बच्चों को, जो इस वर्ल्ड कप को देखने के लिए स्टेडियम आएंगे, उन्हें स्नैक्स भी प्रदान किए जाएंगे। यह पहल दर्शकों, विशेष रूप से युवा पीढ़ी, को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी और खो-खो को एक प्रमुख खेल के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी।
खो-खो वर्ल्ड कप की शुरुआत
यह टूर्नामेंट भारत में 13 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। मैचों की मेजबानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम और नोएडा के नोएडा इनडोर स्टेडियम में होगी। इस प्रतियोगिता में मेंस वर्ग में 21 और वुमेंस वर्ग में 20 टीमें भाग लेंगी। इस वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट खो-खो के लिए एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि पहली बार इस खेल को एक वैश्विक मंच पर इतनी बड़ी प्रतियोगिता के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। खो-खो, जो भारत का पारंपरिक खेल है, का प्रचार-प्रसार करने के लिए इस प्रकार के आयोजनों का महत्व बहुत अधिक है। इससे न केवल खिलाड़ियों को एक इंटरनेशनल मंच मिलेगा, बल्कि युवा पीढ़ी को भी इस खेल से जुड़ने का मौका मिलेगा।
ये टीमें लेंगी हिस्सा
खो खो वर्ल्ड कप के लिए 60 मेंस और 60 वुमेंस खिलाड़ियों का राष्ट्रीय शिविर इस वक्त जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहा है और प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का चयन इन्हीं खिलाड़ियों में से किया जाएगा। अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्राजील उन टीमों में शामिल हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। यह प्रतियोगिता मेंस और वुमेंस दोनों के लिए लीग-कम-नॉकआउट फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी। एशियाई देशों में इंडोनेशिया केवल अपनी महिला टीम भेजेगा, जबकि अन्य सभी देश अपनी मेंस और वुमेंस टीमें भेजेंगे।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें
IND-W vs WI-W: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहले वनडे में किया बड़ा कारनामा
IND vs AUS: रोहित शर्मा के फैसले पर पूर्व सेलेक्टर ने उठाए सवाल, दे डाली ये खास सलाह
स्पोर्ट्स
IND-W vs WI-W: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहले वनडे में किया बड़ा कारनामा
IND-W vs WI-W: भारत की महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज में 2-1 से मिली जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे सीरीज की भी शुरुआत काफी शानदार अंदाज में की है। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को अपने नाम किया है। इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना डाला। इस मैच को टीम इंडिया ने 211 रनों से जीता है। वनडे क्रिकेट में यह भारतीय टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 207 रनों से मैच जीता था। वहीं वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत आयरलैंड के खिलाफ है। उस मैच को भारतीय महिला टीम ने 249 रनों से जीता था।
कैसा रहा पहले वनडे मैच का हाल
भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मैच में वेस्टइंडीज की महिला टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला लिया था। भारतीय महिला टीम ने उनके इस फैसले को गलत साबित किया और उन्होंने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 314 रन बना डालें। इस दौरान टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 91 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी के कारण टीम इंडिया ने यह विशाल स्कोर बनाया। इसके अलावा प्रतिका रावत ने 40 रन और हरलीन देओल ने 44 रनों की पारी खेली। आखिर में जेमिमा और रिचा घोष ने तेज बल्लेबाजी की और टीम इंडिया के लिए 300 रन के स्कोर को पार करने में अहम भूमिका निभाई।
रन चेज में फेल हुई वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टीम को इस मुकाबले में जीत के लिए 315 रनों का टारगेट दिया गया था। जिसे चेज करते हुए उनकी टीम 26.2 ओवर में 103 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान वेस्टइंडीज का कोई भी खिलाड़ी 25 रन के स्कोर को भी पार नहीं कर सका। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। रेणुका सिंह ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए और 5 विकेट झटके। उनके अलावा प्रिया मिश्रा ने इस मैच दो विकेट झटका। वहीं तितास साधु और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट झटका।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: रोहित शर्मा के फैसले पर पूर्व सेलेक्टर ने उठाए सवाल, दे डाली ये खास सलाह
IND-W vs WI-W: स्मृति मंधाना शतक से चूकीं, फिर भी बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड