स्पोर्ट्स
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में नए रोल में नजर आएंगे रोहित शर्मा, कप्तान का बड़ा फैसला
IND vs AUS: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले को जीत चुकी भारतीय टीम अभी 1-0 से आगे है। सीरीज के पहले मैच के दौरान टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी कमजोर नजर आ रही है। इस मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी भारतीय प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। रोहित हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। जिसके कारण उन्हें पहला मैच मिस करना पड़ा था। भारतीय टीम ने वह मुकाबला जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेला था। रोहित अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे।
केएल राहुल के कारण लेंगे ये फैसला
रोहित शर्मा से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। रोहित सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक नए रोल में नजर आएंगे। उन्होंने प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ खेले गए प्रैक्टिस मैच में अपने नए रोल के बारे में हिंट दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी के साथ-साथ ओपन करने की भी जिम्मेदारी निभाते हैं। रोहित शर्मा पर जिम्मेदारी होती है कि वह टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाए, लेकिन सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए ओपन किया था। लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल ने इस मुकाबले में ओपन करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत भी दिलाई।
नए रोल में नजर आएंगे रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा के आने से पहले ये बातें शुरू हो गई थी कि केएल राहुल को ही बतौर ओपनर खेलना चाहिए। वहीं रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस मैच के दौरान ही कुछ ऐसा किया, जिसने फैंस को काफी ज्यादा खुश कर दिया। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ओपन करने के लिए भेजा और वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए आए। रोहित के इस फैसले के बाद हर किसी को ऐसा लग रहा है कि 06 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह एक स्मार्ट फैसलों में से एक साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें
Pink Ball टेस्ट से पहले टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, मैदान पर लौटा मैच विनर खिलाड़ी
IND vs AUS PM XI: टीम इंडिया ने जीता पिंक बॉल मैच, ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो