स्पोर्ट्स
ICC ने PCB को दिया उसी की भाषा में जवाब, पाकिस्तान के बगैर भी हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी को साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी फरवरी-मार्च के महीने में करनी है, लेकिन बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया को पाकिस्तान में खेलने भेजने से मना करने के बाद आईसीसी ने इसे हाइब्रिड मॉडल पर कराने का विचार किया। हालांकि पीसीबी इस तरह से टूर्नामेंट को कराने के लिए अब तक तैयार नहीं हुआ जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान अब तक नहीं किया गया है। 29 नवंबर को आईसीसी की पीसीबी और बीसीसीआई के साथ मीटिंग हुई थी जिसमें इसे हाइब्रिड मॉडल पर कराने के लेकर सहमति बनाने की कोशिश थी, लेकिन आईसीसी की तरफ से कोई भी ऐलान नहीं किया गया। अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि आईसीसी ने पीसीबी को उसी की भाषा में जवाब दिया है।
आईसीसी ने दी पीसीबी को चेतावनी
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब पीसीबी को चेतावनी दी है जिसमें समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार आईसीसी की तरफ से ये साफ पीसीबी को कह दिया गया है कि या तो वह हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करें या फिर उन्हें टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया जाएगा। 29 नवंबर को हुई वर्चुअल मीटिंग के बाद फैसले को 30 नवंबर तक फिलहाल आईसीसी की तरफ से टाल दिया गया है। पीटीआई को आईसीसी बोर्ड के एक सूत्र ने नाम ना बताने की शर्त पर दिए अपने बयान में कहा कि कोई भी ब्रॉडकास्टर आईसीसी के किसी भी ऐसे इवेंट में एक पैसा भी नहीं देगा जिसमें भारतीय टीम हिस्सा ना हो और ये बात पाकिस्तान को भी पता है। अब 30 नवंबर को आईसीसी की मीटिंग तभी होगी जब पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी हाइब्रिड मॉडल के लिए सहमत होंगे।
पाकिस्तान के बगैर भी हो सकता टूर्नामेंट
अपने बयान में आईसीसी बोर्ड के सूत्र ने अपने बयान में आगे कहा कि यदि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होता है तो पूरे टूर्नामेंट को किसी दूसरे देश जिसमें यूएई भी हो सकता है वहां पर चैंपियंस ट्रॉफी को कराए जाने का फैसला लिया जा सकता है और वह भी बगैर पाकिस्तान के। अब सभी की नजरें 30 नवंबर को होने वाली आईसीसी की मीटिंग पर टिकी हुईं हैं, जिसमें कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
(PTI INPUTS)
ये भी पढ़ें
पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया की तैयारियों को लगा झटका, अब सामने आई ये अनचाही अड़चन
टेम्बा बावुमा ने कमाल कर दिया, शॉन पोलॉक और हाशिम अमला की लिस्ट में लिखवाया नाम