Connect with us

टेक न्यूज़

redmi k80 and pro breaks k series first sales record sell know features

Published

on


Redmi ने हाल ही चीन में अपनी K सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। ये फोन Redmi K80 और Redmi K80 Pro है। कल इस फोन इन दोनों फोन को चीन में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया गया। इस सेल के लाइव होते ही फोन को जबरदस्त रिस्पांस मिला। 

रेडमी ने 27 नवंबर को K80 और K80 प्रो फोन लॉन्च किए। अब Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि Redmi K80 और K80 Pro की सेल में रिकॉर्डतोड़ सेल की है। कंपनी ने खुद जानकारी दी है। कंपनी ने खुद जानकारी दी है कि एक दिन में 660,600 से ज्यादा फोन बिक चुके हैं। 

दोनों ही फोन्स को 5 वैरिएंट्स में पेश किया गया है। रेडमी K80 के बेस 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 2499 यूआन लगभग 29,170 रुपये है। तो वहीं रेडमी K80 Pro के 12GB +256GB वर्जन की कीमत 3699 युआन लगभग 43,180 रुपये है। दोनों ही फोन्स को Snow Rock White, Mountain Green और Mysterious Night Black इन तीन रंगों में पेश किया गया है। 

इस फोन में 6.67 इंच का 2K रिजोल्यूशन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में Snapdragon 8Gen मेगापिक्स्ल अल्ट्रा वाइड कैमरा है। फ्रंचा में 20 मेगापिक्सल OmniVision सेल्फी कैमरा मिल जाता है। रेडमी का ये फोन 6550mAh बैटरी के साथ आता है। 

फीचर्स और स्पेस

प्रो वैरिएंट Dnapdragon 8 Elite 3nm चिपसेट के साथ आता है। इस्मने 6000mAh बैटरी है जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बेस और प्रो वैरिएंट के कैमरा सेम है बस प्रो में 32MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा जो बेस में 8MP का है। 



Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *