कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोधार्थी और पिथौरागढ़ निवासी डॉ. संतोख सिंह बिष्ट को ‘युवा किसान पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें कृषि के क्षेत्र में नवाचार और स्थायी खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया गया।
#SantokhSinghBishtNainital #YoungFarmerAwardNainital #PithoragarhPrideNainital #KumaonUniversityNainital
कृषि क्षेत्र में नवाचार के लिए मिली पहचान
डॉ. संतोख ने अपने शोध और प्रायोगिक खेती के माध्यम से पर्वतीय क्षेत्रों में आधुनिक खेती की तकनीकों को अपनाने की पहल की। उन्होंने जैविक खेती, जल संरक्षण और स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग को बढ़ावा देकर युवाओं को भी खेती की ओर प्रेरित किया।
#AgriculturalInnovationNainital #OrganicFarmingNainital #YouthInFarmingNainital #MountainAgricultureNainital
कुमाऊं विश्वविद्यालय ने दी बधाई
कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉ. संतोख की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए उन्हें बधाई दी। विश्वविद्यालय ने इसे संस्थान की शोध और नवाचार क्षमताओं का प्रमाण बताया है।
#KumaonUniversityPrideNainital #ResearchRecognitionNainital #AcademicExcellenceNainital #InnovationAwardNainital
युवाओं के लिए बने प्रेरणा स्रोत
डॉ. संतोख सिंह की यह उपलब्धि न केवल पिथौरागढ़ के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने दिखा दिया कि आधुनिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ खेती को एक सम्मानजनक और लाभकारी पेशा बनाया जा सकता है।
#InspirationForYouthNainital #UttarakhandPrideNainital #ModernFarmingNainital #FarmingWithScienceNainital