नगर पालिका की कर निर्धारण समिति की बैठक में कुल 89 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से 14 दाखिल खारिज मामलों का निस्तारण किया गया। इससे करदाताओं को राहत मिली है और विवादों का समाधान हुआ है।
#MunicipalCommitteeNainital #CaseSettlementNainital #TaxReliefNainital #HearingUpdateNainital
मुकदमों के त्वरित निपटारे पर जोर
समिति ने मामलों के त्वरित निपटारे को प्राथमिकता देते हुए सुनवाई प्रक्रिया को प्रभावी बनाया है। इसका उद्देश्य कर प्रणाली में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित करना है।
#QuickResolutionNainital #TransparentGovernanceNainital #TaxCommitteeNainital #MunicipalHearingNainital
करदाताओं को मिला न्याय और राहत
प्रभावी सुनवाई के कारण करदाताओं को उचित न्याय मिला है और कुछ मामलों में करों में छूट या संशोधन भी किया गया है। इससे लोगों में नगर पालिका के प्रति विश्वास बढ़ा है।
#TaxpayerReliefNainital #FairJudgmentNainital #MunicipalTaxNainital #PublicTrustNainital
आगे भी जारी रहेगा सुनवाई का सिलसिला
नगर पालिका प्रशासन ने बताया कि आगामी बैठकों में भी कर निर्धारण से जुड़े बचे हुए मामलों की सुनवाई जारी रहेगी, ताकि सभी विवादों का निष्पक्ष और शीघ्र समाधान हो सके।
#OngoingHearingsNainital #MunicipalAdministrationNainital #DisputeResolutionNainital #PublicServiceNainital