स्पोर्ट्स
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीत महामुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। टीम इंडिया ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था। इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल सामने आ गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 08 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। जिसके लिए पीसीबी राजी हो गया है। हालांकि उन्होंने शर्त रखी है कि साल 2027 तक भारत में भी खेले जाने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर ही खेले जाएंगे।
इस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगी। यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। जो कि 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले पर हर किसी की निगाहें होंगी। टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 02 मार्च को खेलेगी। वहीं टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा। जिसका आयोजन कराची में किया जाएगा।
नॉकऑउट मैचों के लिए खास इंतजाम
टूर्नामेंट के नॉकऑउट मैचों के लिए आईसीसी ने खास इंतजाम किया है। भारत के कारण यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो, टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच का आयोजन पाकिस्तान में ही किया जाएगा। दूसरी ओर अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो, फाइनल भी दुबई में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती है तो फाइनल मुकाबला लाहौर में आयोजित किया जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच 04 मार्च, दूसरा सेमीफाइनल 05 मार्च वहीं फाइनल मुकाबला 09 मार्च को खेला जाएगा।
इन दो ग्रुप में बांटी गई टीमें
ग्रुप ए – पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड
ग्रुप बी – अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका
यह भी पढ़ें
खो-खो वर्ल्ड कप 2025 को लेकर बड़ा ऐलान, सभी को मिलेगी फ्री एंट्री
IPL से क्या धोनी को ले लेना चाहिए संन्यास? साथी खिलाड़ी ने दिया ये जवाब
स्पोर्ट्स
ODI और T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के इस प्लेयर को भी मिली जगह
New Zealand Cricket Team: न्यूजीलैंड की टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है और अब इसके लिए न्यूजीलैंड की दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान मिचेल सेंटनर के हाथों में है। पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम होगी। जहां वह तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी। फुट टाइम कप्तान बनने के बाद सेंटनर का ये पहला दौरा होगा।
बेवॉन जैकब्स की लगी लॉटरी
न्यूजीलैंड की टी20 टीम में बेवॉन जैकब्स को पहली बार मौका मिला है। उन्होंने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाया है और वह बेहतरीन लय में चल रहे हैं। उनके पास पावर हिटिंग क्षमता भी मौजूद है। उन्होंने अभी तक 4 फर्स्ट क्लास मैचों में 287 रन और 12 लिस्ट-ए मैचों में 130 रन बनाए हैं। वह जरूरत पड़ने पर बड़ी पारी खेल सकते हैं। उनकी काबिलियत को देखते हुए ही आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें 30 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा था और वह न्यूजीलैंड की तरफ से भी खेलने के लिए तैयार हैं।
सेलेक्टर सैम वेल्स ने दी बधाई
न्यूजीलैंड की टीम के सेलेक्टर सैम वेल्स ने जैकब्स को स्क्वाड में चुने जाने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह बेवॉन और उनके परिवार के लिए एक रोमांचक समय है। वह एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और हम उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में भेजने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने लंबे फॉर्मेट में दिखाया है कि उनके पास एक अच्छी तकनीक और स्वभाव है।
विल ओ’रूर्के को दिया गया रेस्ट
युवा विकेटकीपर मिच हे को वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है। वनडे सीरीज में उन्हें विकेटकीपिंग कवर के तौर पर चुना गया है। क्योंकि वनडे में टॉम लैथम मुख्य विकेटकीपर होंगे। विल ओ’रूर्के, विल यंग और लैथम को सिर्फ वनडे टीम में चुना गया है। जबकि जैकब्स, फॉल्क्स और रॉबिन्सन को सिर्फ टी20 टीम में जगह मिली है। विल ओ’रूर्के को टी20 टीम से रेस्ट दिया गया है। क्योंकि उन्होंने भारत, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के सभी 8 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था।
न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, टिम रॉबिन्सन (केवल टी20), विल यंग (केवल वनडे), विल ओ’रूर्के (केवल वनडे), बेवॉन जैकब्स (केवल टी20), टॉम लैथम (केवल वनडे), जैक फॉल्क्स (केवल टी20)।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में कर दिया बड़ा करिश्मा, ऐतिहासिक कमाल करने वाली पहली टीम
हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, महिला वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय प्लेयर
स्पोर्ट्स
खो-खो वर्ल्ड कप 2025 को लेकर बड़ा ऐलान, सभी को मिलेगी फ्री एंट्री
Kho-Kho World Cup 2025: भारत में होने वाले पहले खो-खो वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में मुफ्त एंट्री मिलेगी। भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) के अध्यक्ष और इस वर्ल्ड कप आयोजन समिति के प्रमुख, सुधांशु मित्तल ने एक मीडिया रिलीज में रविवार को यह घोषणा की। उनका कहना था कि इस आयोजन का उद्देश्य खेल की नई पीढ़ी को प्रेरित करना है। इसलिए, महिला और पुरुष दोनों वर्गों के मैचों में दर्शकों के लिए स्टेडियम का प्रवेश नि:शुल्क रखा जाएगा। सुधांशु मित्तल ने यह भी बताया कि स्कूल के बच्चों को, जो इस वर्ल्ड कप को देखने के लिए स्टेडियम आएंगे, उन्हें स्नैक्स भी प्रदान किए जाएंगे। यह पहल दर्शकों, विशेष रूप से युवा पीढ़ी, को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी और खो-खो को एक प्रमुख खेल के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी।
खो-खो वर्ल्ड कप की शुरुआत
यह टूर्नामेंट भारत में 13 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। मैचों की मेजबानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम और नोएडा के नोएडा इनडोर स्टेडियम में होगी। इस प्रतियोगिता में मेंस वर्ग में 21 और वुमेंस वर्ग में 20 टीमें भाग लेंगी। इस वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट खो-खो के लिए एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि पहली बार इस खेल को एक वैश्विक मंच पर इतनी बड़ी प्रतियोगिता के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। खो-खो, जो भारत का पारंपरिक खेल है, का प्रचार-प्रसार करने के लिए इस प्रकार के आयोजनों का महत्व बहुत अधिक है। इससे न केवल खिलाड़ियों को एक इंटरनेशनल मंच मिलेगा, बल्कि युवा पीढ़ी को भी इस खेल से जुड़ने का मौका मिलेगा।
ये टीमें लेंगी हिस्सा
खो खो वर्ल्ड कप के लिए 60 मेंस और 60 वुमेंस खिलाड़ियों का राष्ट्रीय शिविर इस वक्त जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहा है और प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का चयन इन्हीं खिलाड़ियों में से किया जाएगा। अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्राजील उन टीमों में शामिल हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। यह प्रतियोगिता मेंस और वुमेंस दोनों के लिए लीग-कम-नॉकआउट फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी। एशियाई देशों में इंडोनेशिया केवल अपनी महिला टीम भेजेगा, जबकि अन्य सभी देश अपनी मेंस और वुमेंस टीमें भेजेंगे।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें
IND-W vs WI-W: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहले वनडे में किया बड़ा कारनामा
IND vs AUS: रोहित शर्मा के फैसले पर पूर्व सेलेक्टर ने उठाए सवाल, दे डाली ये खास सलाह
स्पोर्ट्स
IPL से क्या धोनी को ले लेना चाहिए संन्यास? साथी खिलाड़ी ने दिया ये जवाब
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। एमएस धोनी की कप्तानी की मिसाल दी जाती है। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम से लेकर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स तक काफी ऊंचाइयों को देखा। धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन धोनी अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं। आईपीएल 2025 में धोनी एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी उन्हें इस सीजन रिटेन किया है। एमएस धोनी के संन्यास को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है। धोनी 43 साल के हो गए हैं और अमूमन क्रिकेट जगत में खिलाड़ी इस उम्र तक संन्यास ले लेते हैं। इन सब के बीच धोनी के साथ खेल चुके एक खिलाड़ी ने उनके संन्यास को लेकर अपनी राय रखी है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रिचर्ड ग्लीसन हैं।
धोनी को लेकर कही ये बात
रिचर्ड ग्लीसन ने हाल ही में लंका टी10 लीग में हिस्सा लिया। रिचर्ड ग्लीसन हंबनटोटा बांग्ला टाइगर्स की टीम के लिए खेल रहे थे। उनकी टीम इस सीजन चैंपियन बनी। इंडिया टीवी को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी को लेकर अपनी राय रखी। वह साल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए उन्होंने दो मैच खेला था। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने एक विकेट भी झटका था। रिचर्ड ग्लीसन ने टीम को लेकर कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की ड्रेसिंग रूम माहौल काफी कमाल का था। रिचर्ड ग्लीसन ने यह भी कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने खिलाड़ियों पर काफी भरोसा करती है। उन्होंने एमएस धोनी को लेकर कहा कि एमएस धोनी के कमाल के कप्तान हैं और चेन्नई की टीम को उनकी जरूरत है। धोनी को जब तक हो सके खेलना चाहिए।
चेन्नई सुपर किंग्स 2025 के लिए तैयार
आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना और रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था। उन्होंने रिटेन किए गए खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रुपए रवींद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ को दिए थे। इन दोनों प्लेयर को 18-18 करोड़ रुपए दिए गए थे। इसके अलावा बात करें ऑक्शन में तो, उन्होंने कुल 20 खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया।
चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वाड
एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम करन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद
यह भी पढ़ें
IND-W vs WI-W: स्मृति मंधाना शतक से चूकीं, फिर भी बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs AUS: रोहित शर्मा के फैसले पर पूर्व सेलेक्टर ने उठाए सवाल, दे डाली ये खास सलाह