Connect with us

स्पोर्ट्स

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ही नहीं अगले साल इन टूर्नामेंट्स में भी भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

Published

on


IND vs PAK Match in 2025

Image Source : GETTY
भारत बनाम पाकिस्तान

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिकेट फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। यही वजह है कि अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भले ही पाकिस्तान के हाथ में है लेकिन टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। यानी भारतीय टीम टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी बल्कि अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। हालांकि अगले साल सिर्फ ये ही एक टूर्नामेंट नहीं होगा जिसमें भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। इसके अलावा भी दोनों टीमें अन्य टूर्नामेंट में एक-दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी। इनमें एशिया कप 2025 भी शामिल हैं। 

भारत-पाकिस्तान के बीच होगी जबरदस्त भिड़ंत

भारत 2025 में मेन्स एशिया कप की मेजबानी करेगा, जो T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 2025 एशिया कप मेन्स एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 17वां संस्करण होगा, जो अक्टूबर महीने के आसपास भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा। हालांकि अब तक इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान टीम भारत आएगी या फिर ये महामुकाबला किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। 

यह टूर्नामेंट 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों के लिए तैयारी में मदद करेगा। भारत टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रुप में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी। भारतीय टीम सबसे ज्यादा एशिया कप का खिताब जीतने वाली टीम है। टीम इंडिया 8 बार एशियन चैंपियन रही है। इसके बाद श्रीलंका का नंबर आता है जिसने 6 बार ये खिताब अपने नाम किया है। 

कुल 6 टीमें करेंगी शिरकत

एशिया कप 2025 में कुल 6 टीमें भाग लेंगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल के पांच फुल मेंबर नेशन- अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा  संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE भी टूर्नामेंट में शिरकत करेगी। UAE ने 2024 ACC मेन्स प्रीमियर कप जीतने के बाद एशिया कप का टिकट हासिल किया था।

U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2025

भारतीय पुरुष टीम ही नहीं बल्कि भारतीय महिला टीम भी अगले साल पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलती नजर आएगी। हालांकि ये मुकाबला U19 वूमेन्स T20 वर्ल्ड कप 2025 में खेला जाएगा। मलेशिया में होने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 18 जनवरी को होगा और फाइनल 2 फरवरी को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। इस टूर्नामेंट के लिए भले ही भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में नहीं रखा गया हो लेकिन दोनों टीमों के सुपर-6 राउंड में भिड़ने की काफी संभावना है। 

Latest Cricket News





Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्पोर्ट्स

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

Published

on


IND vs PAK

Image Source : GETTY
भारत बनाम पाकिस्तान

Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीत महामुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। टीम इंडिया ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था। इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल सामने आ गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 08 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। जिसके लिए पीसीबी राजी हो गया है। हालांकि उन्होंने शर्त रखी है कि साल 2027 तक भारत में भी खेले जाने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर ही खेले जाएंगे।

इस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलेगी। यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। जो कि 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मुकाबले पर हर किसी की निगाहें होंगी। टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 02 मार्च को खेलेगी। वहीं टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा। जिसका आयोजन कराची में किया जाएगा।

नॉकऑउट मैचों के लिए खास इंतजाम

टूर्नामेंट के नॉकऑउट मैचों के लिए आईसीसी ने खास इंतजाम किया है। भारत के कारण यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो, टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच का आयोजन पाकिस्तान में ही किया जाएगा। दूसरी ओर अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो, फाइनल भी दुबई में खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंचती है तो फाइनल मुकाबला लाहौर में आयोजित किया जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच 04 मार्च, दूसरा सेमीफाइनल 05 मार्च वहीं फाइनल मुकाबला 09 मार्च को खेला जाएगा।

इन दो ग्रुप में बांटी गई टीमें

ग्रुप ए – पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड

ग्रुप बी –  अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका

यह भी पढ़ें

खो-खो वर्ल्ड कप 2025 को लेकर बड़ा ऐलान, सभी को मिलेगी फ्री एंट्री

IPL से क्या धोनी को ले लेना चाहिए संन्यास? साथी खिलाड़ी ने दिया ये जवाब

Latest Cricket News





Source link

Continue Reading

स्पोर्ट्स

खो-खो वर्ल्ड कप 2025 को लेकर बड़ा ऐलान, सभी को मिलेगी फ्री एंट्री

Published

on


Kho-Kho World Cup

Image Source : SOCIAL MEDIA
खो-खो वर्ल्ड कप

Kho-Kho World Cup 2025: भारत में होने वाले पहले खो-खो वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में मुफ्त एंट्री मिलेगी। भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) के अध्यक्ष और इस वर्ल्ड कप आयोजन समिति के प्रमुख, सुधांशु मित्तल ने एक मीडिया रिलीज में रविवार को यह घोषणा की। उनका कहना था कि इस आयोजन का उद्देश्य खेल की नई पीढ़ी को प्रेरित करना है। इसलिए, महिला और पुरुष दोनों वर्गों के मैचों में दर्शकों के लिए स्टेडियम का प्रवेश नि:शुल्क रखा जाएगा। सुधांशु मित्तल ने यह भी बताया कि स्कूल के बच्चों को, जो इस वर्ल्ड कप को देखने के लिए स्टेडियम आएंगे, उन्हें स्नैक्स भी प्रदान किए जाएंगे। यह पहल दर्शकों, विशेष रूप से युवा पीढ़ी, को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी और खो-खो को एक प्रमुख खेल के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी।

खो-खो वर्ल्ड कप की शुरुआत

यह टूर्नामेंट भारत में 13 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। मैचों की मेजबानी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम और नोएडा के नोएडा इनडोर स्टेडियम में होगी। इस प्रतियोगिता में मेंस वर्ग में 21 और वुमेंस वर्ग में 20 टीमें भाग लेंगी। इस वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट खो-खो के लिए एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि पहली बार इस खेल को एक वैश्विक मंच पर इतनी बड़ी प्रतियोगिता के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। खो-खो, जो भारत का पारंपरिक खेल है, का प्रचार-प्रसार करने के लिए इस प्रकार के आयोजनों का महत्व बहुत अधिक है। इससे न केवल खिलाड़ियों को एक इंटरनेशनल मंच मिलेगा, बल्कि युवा पीढ़ी को भी इस खेल से जुड़ने का मौका मिलेगा।

ये टीमें लेंगी हिस्सा

खो खो वर्ल्ड कप के लिए 60 मेंस और 60 वुमेंस खिलाड़ियों का राष्ट्रीय शिविर इस वक्त जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहा है और प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का चयन इन्हीं खिलाड़ियों में से किया जाएगा। अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्राजील उन टीमों में शामिल हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। यह प्रतियोगिता मेंस और वुमेंस दोनों के लिए लीग-कम-नॉकआउट फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी। एशियाई देशों में इंडोनेशिया केवल अपनी महिला टीम भेजेगा, जबकि अन्य सभी देश अपनी मेंस और वुमेंस टीमें भेजेंगे।

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें

IND-W vs WI-W: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहले वनडे में किया बड़ा कारनामा

IND vs AUS: रोहित शर्मा के फैसले पर पूर्व सेलेक्टर ने उठाए सवाल, दे डाली ये खास सलाह





Source link

Continue Reading

स्पोर्ट्स

IPL से क्या धोनी को ले लेना चाहिए संन्यास? साथी खिलाड़ी ने दिया ये जवाब

Published

on


MS Dhoni

Image Source : GETTY
एमएस धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। एमएस धोनी की कप्तानी की मिसाल दी जाती है। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम से लेकर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स तक काफी ऊंचाइयों को देखा। धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन धोनी अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं। आईपीएल 2025 में धोनी एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी उन्हें इस सीजन रिटेन किया है। एमएस धोनी के संन्यास को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है। धोनी 43 साल के हो गए हैं और अमूमन क्रिकेट जगत में खिलाड़ी इस उम्र तक संन्यास ले लेते हैं। इन सब के बीच धोनी के साथ खेल चुके एक खिलाड़ी ने उनके संन्यास को लेकर अपनी राय रखी है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रिचर्ड ग्लीसन हैं।

धोनी को लेकर कही ये बात

रिचर्ड ग्लीसन ने हाल ही में लंका टी10 लीग में हिस्सा लिया। रिचर्ड ग्लीसन हंबनटोटा बांग्ला टाइगर्स की टीम के लिए खेल रहे थे। उनकी टीम इस सीजन चैंपियन बनी। इंडिया टीवी को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी को लेकर अपनी राय रखी। वह साल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए उन्होंने दो मैच खेला था। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने एक विकेट भी झटका था। रिचर्ड ग्लीसन ने टीम को लेकर कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की ड्रेसिंग रूम माहौल काफी कमाल का था। रिचर्ड ग्लीसन ने यह भी कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने खिलाड़ियों पर काफी भरोसा करती है। उन्होंने एमएस धोनी को लेकर कहा कि एमएस धोनी के कमाल के कप्तान हैं और चेन्नई की टीम को उनकी जरूरत है। धोनी को जब तक हो सके खेलना चाहिए।

चेन्नई सुपर किंग्स 2025 के लिए तैयार

आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना और रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था। उन्होंने रिटेन किए गए खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रुपए रवींद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ को दिए थे। इन दोनों प्लेयर को 18-18 करोड़ रुपए दिए गए थे। इसके अलावा बात करें ऑक्शन में तो, उन्होंने कुल 20 खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया।

चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वाड

एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम करन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद

यह भी पढ़ें

IND-W vs WI-W: स्मृति मंधाना शतक से चूकीं, फिर भी बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs AUS: रोहित शर्मा के फैसले पर पूर्व सेलेक्टर ने उठाए सवाल, दे डाली ये खास सलाह

Latest Cricket News





Source link

Continue Reading