बिज़नेस
Yearender 2024: एलन मस्क से लेकर बिल गेट्स तक, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर लोग
[ad_1]
वर्ष 2024 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है और 2025 शुरू होने वाला है। नए साल का स्वागत करने से पहले ये जानना जरुरी है कि इस वर्ष माता लक्ष्मी ने किन उद्योपतियों पर अपनी कृपा बनाए रखी है। विश्व के शीर्ष 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में इस वर्ष कौन लोग शामिल हुए है।
इस पूरे वर्ष भर शीर्ष 10 अमीर उद्योगपतियों की सूची में कई दिग्गज शामिल हुए और कई इस सूची से बाहर हुए। वर्ष 2024 के अंत से पहले जानते हैं कि इस वर्ष किन उद्योगपतियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। बता दें कि इस बार शीर्ष 10 में आठ उद्योगपति प्रैद्योगिकी विभाग से है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार दुनिया के शीर्ष 10 सबसे अमीर लोगों की पूरी सूची ये है।
– एलन मस्क- 486 बिलियन डॉलर
– जेफ बेजोस – 250 बिलियन डॉलर
– मार्क जकरबर्ग – 219 बिलियन डॉलर
– लैरी एलिसन – 193 बिलियन डॉलर
– बर्नार्ड अरनॉल्ट – 179 बिलियन डॉलर
– लैरी पेज – 174 बिलियन डॉलर
– बिल गेट्स – 165 बिलियन डॉलर
– सर्गी ब्रीन- 164 बिलियन डॉलर
– स्टीव बालमर – 157 बिलियन डॉलर
– वॉरेन बफेट – 143 बिलियन डॉलर
एलन मस्क इस पूरे वर्ष चर्चा में रहे है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एलन मस्क ने खुले तौर पर पुरे चुनाव के दौरान समर्थन किया था। टेस्ला और स्पेस एक्स के संस्थापक ने इस वर्ष सबसे अमीर व्यक्ति रहे है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में उन्हें शीर्ष स्थान मिला है।
[ad_2]
Source link
Continue Reading