स्पोर्ट्स
टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान, स्टार प्लेयर की वापसी; 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह
Afghanistan Cricket Team: अगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टेस्ट सीरीज के लिए टीम का कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को बनाया गया है। टेस्ट टीम में लंबे समय बाद स्टार स्पिनर राशिद खान की वापसी हुई है। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था। वह अभी तक 5 टेस्ट मैच खेले चुके हैं, जिसमें उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किए हैं।
7 अनकैप्ड प्लेयर्स को मिला मौका
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में 7 अनकैप्ड प्लेयर्स को मौका मिला है। इनमें ऑलराउंडर इस्मत आलम, स्पिनर जहीर शहजाद और तेज गेंदबाज बशीर अहमद अफगान शामिल हैं। इन तीनों ने ही घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है, जिसका अब उन्हें इनाम मिला है। अजमतुल्लाह उमरजई, फरीद अहमद मलिक, रियाज हसन और सेदिकुल्लाह अटल को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। इन प्लेयर्स ने भी अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। इन चारों को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए स्क्वाड में मौका मिला था, जो बारिश की वजह से बिना गेंद फेंके ही रद्द हो गया था।
चीफ सेलेक्टर ने कही ये बात
एसीबी के अंतरिम मुख्य सेलेक्टर अहमद शाह सुलेमानखिल ने कहा कि राशिद खान की टेस्ट टीम में वापसी हुई है, जो हमारे लिए टेस्ट फॉर्मेट में एक आशाजनक संकेत है। प्लेयर्स ने अच्छी तैयारी की है और इसकी हमने निगरानी भी की है। इसके बाद टीम का चयन किया गया है। टीम में इस्मत आलम, बशीर अहमद और जहीर शहजाद सहित कई नए चेहरे शामिल हैं, जिन्होंने अहमद शाह अब्दाली टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है।
अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दोनों टेस्ट बुलावायो में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 26 दिसंबर को होगा। वहीं दूसरा मैच 2 जनवरी 2025 से खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तानी टीम:
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), इकराम अलीखाइल (विकेटकीपर), अफसर जजई (विकेटकीपर), रियाज हसन, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह महबूब, इस्मत आलम, अजमतुल्लाह उमरजई, जहीर खान, जिया उर रहमान अकबर, जहीर शहजाद, राशिद खान, यामीन अहमदजई, बशीर अहमद अफगान, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।
यह भी पढ़ें:
WTC 2023-25 में आखिरकार हुआ बड़ा करिश्मा, इस बल्लेबाज ने यशस्वी जायसवाल को छोड़ा पीछे