Connect with us

उत्तराखंड

Uttarakhand Cabinet Decision Cm Student Educational Bharat Darshan Scheme Got Approval – Amar Ujala Hindi News Live

Published

on


Uttarakhand Cabinet Decision CM Student Educational Bharat Darshan Scheme got approval

बैठक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


कैबिनेट में मुख्यमंत्री विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना-2024 संचालित किए जाने को मंजूरी दी गई। राज्य विश्वविद्यालय परिसर एवं शासकीय महाविद्यालयों के अंतिम व द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत संस्थागत छात्र योजना के पात्र होंगे।

Trending Videos

कैबिनेट में आए प्रस्ताव में कहा गया कि उच्च शिक्षा विभाग के तहत राज्य विश्वविद्यालयों, सरकारी महाविद्यालयों में अध्ययनरत संस्थागत मेधावी छात्रों को शैक्षिक भ्रमण कराया जाएगा। भ्रमण देश के प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थाओं और अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं में कराया जाएगा ताकि छात्र-छात्राएं शोध, शिक्षा, नवाचार, संस्कृति आदि से परिचित हो सकें।

शिक्षक भी करेंगे देश के प्रमुख संस्थानों का शैक्षिक भ्रमण

देहरादून। प्रदेश में छात्रों की तर्ज पर शिक्षक भी देश के प्रमुख संस्थानों का शैक्षिक भ्रमण करेंगे। कैबिनेट में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन व ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बताया गया कि विषय क्षेत्र में विशेषज्ञता के आधार पर संबंधित विषय क्षेत्र के शिक्षक का चयन किया जाएगा, जिसके तहत मेजबान संस्थान से प्राप्त परस्पर सहमति एवं निर्धारित मॉड्यूल (परिवर्तनीय) के आधार पर गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन के लिए प्रस्तावित भ्रमण अवधि में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें…Harish Rawat:  पूर्व मुख्यमंत्री ‘हरदा’ का जवाब नहीं…अब चाय बांटते आए नजर, शादी में जीता बरातियों का दिल

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट शोधपत्र प्रकाशन प्रोत्साहन योजना को मंजूरी

देहरादून। कैबिनेट में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट शोधपत्र प्रकाशन प्रोत्साहन योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बताया गया कि इस योजना का उद्देश्य राज्य विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में शोध वातावरण के सृजन व शोध की गुणवत्ता को बढ़ावा देना है। हर शोधपत्र के लिए पांच से 10 हजार की धनराशि दी जाएगी।

 



Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *