Connect with us

टेक न्यूज़

flipkart may soon apply cancellation fee for cancel order know all details

Published

on


Flipkart

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Dec 11 2024 7:44PM

दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग आजकल आम सी हो गई है। कोई भी सामान खरीदना है तो उसके लिए हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग का ही सहारा लेता है। इसका कारण ये भी है कि अगर कोई सामान पसंद नहीं आता है तो उसे आसानी से वापस भी किया जा सकता है। लेकिन अब ऑर्डर को वापस करना या कैंसिल करना आसान नहीं होगा।

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट जल्द ही ऑर्डर कैंसिल करने पर चार्ज वसूल करने की प्लानिंग कर रही है। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग आजकल आम सी हो गई है। कोई भी सामान खरीदना है तो उसके लिए हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग का ही सहारा लेता है। इसका कारण ये भी है कि अगर कोई सामान पसंद नहीं आता है तो उसे आसानी से वापस भी किया जा सकता है। लेकिन अब ऑर्डर को वापस करना या कैंसिल करना आसान नहीं होगा। आपको ऑर्डर कैंसिल करना महंगा पड़ने वाला है। 

सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी जल्द ही कुछ ऑर्डर्स के लिए कैंसिलेशन चार्ज लगाने वाली है। फ्लिपकार्ट इसके लिए अपनी पॉलिसी में बदलाव करने वाला है। हालांकि, ये कैंसिलेशन चार्ज किसी ऑर्डर को एक स्पेसिफिक टाइम पीरियम में ऑर्डर कैंसिल करने पर लगेगा। फिलहाल ग्राहक किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने के बाद अपना ऑर्डर कैंसिल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ता है। हालांकि, कुछ दिन बाद उन्हें कैंसिलेशन चार्ज देना होगा। ये चार्ज प्रोडक्ट के ऑर्डर वैल्यू पर निर्भर करेगा। 

फ्लिपकार्ट ने आधिकारिक तौर पर कैंसिलेशन चार्ज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, सूत्रों की मानें तो कैंसिलेशन चार्ज के लिए एक टाइम लिमिट सेट की जाएगी। कंपनी फ्रॉड और विक्रेताओं को होने वाले नुकसान से बचने के लिए नई पॉलिसी लाने की प्लानिंग की। फ्लिपकार्ट के अलावा सिस्टर कंपनी Myntra पर ऑनलाइन प्रोडक्ट ऑर्डर करने पर भी ये चार्ज लगाया जा सकता है। 

अन्य न्यूज़





Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टेक न्यूज़

ottplay and bsnl announced partnership watch 300 tv channel free know all details

Published

on


OTTplay and bsnl announced partnership

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Dec 21 2024 7:06PM

बीएसएनएल का इंट्रानेट टीवी OTTplay के साथ साझेदारी में पुडुचेरी में मोबाइल यूजर्स के लिए प्रीमियम चैनल्स सहित 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल मुफ्त में लाता है। इस सर्विस का उद्देश्य हाई क्वालिटी एंटरटेनमेंट प्रदान करना है। जिससे पुडुचेरी में सभी बीएसएनएल मोबाइल यूजर्स को उनके प्लास के बावजूद डिजिटल कंटेंट आसानी से उपलब्ध हो सके।

भारत के ओटीटी सुपर ऐप और लीडिंग ओटीटी एग्रीगेटर OTTplay ने बीएसएनएल ग्राहकों के लिए डिजिटल एंटरटेनमेंट को ज्यादा सुलभ बनाने के लिए भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक BSNL के सात अपनी साझेदारी की घोषणा की है। 

300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री

अपनी तरह की पहली पहल में, बीएसएनएल का इंट्रानेट टीवी OTTplay के साथ साझेदारी में पुडुचेरी में मोबाइल यूजर्स के लिए प्रीमियम चैनल्स सहित 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल मुफ्त में लाता है। इस सर्विस का उद्देश्य हाई क्वालिटी एंटरटेनमेंट प्रदान करना है। जिससे पुडुचेरी में सभी बीएसएनएल मोबाइल यूजर्स को उनके प्लास के बावजूद डिजिटल कंटेंट आसानी से उपलब्ध हो सके। ये सर्विस जनवरी में पायलट के तौर पर शुरू की जाएगी। 

BSNL का फाइबर टू द होम नेटवर्क यूजर्स को क्लियर विजुअल्स के साथ फ्री लाइव टीवी सर्विसेज और पे टीवी सुविधा प्रदान करेगा। IFTV सर्विस और OTTplay की विशाल कंटेंट लाइब्रेरी का लाभ उठाते हुए बीएसएनएल ग्राहकों को ब्लॉकबस्टर मूवी, ट्रेंडिंग वेब सीरीज, प्रीमियम कंटेंट, डॉक्यूमेंट्री और रिजनल प्रोग्रामिंग तक एक्स्क्लूसिव एक्सेस मिलेगा। बीएसएनएल के FTTH नेटवर्क पर क्रिस्टल-क्लियर स्ट्रीमिंग के साथ लाइव चैनल्स और प्रीमियम पे टीवी कंटेंट तक पहुंच को सक्षम करते हुए, सभी बीएसएनएल FTTH ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के इस एक्सक्लूसिव सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। 

अन्य न्यूज़





Source link

Continue Reading

टेक न्यूज़

oneplus 13r battery and chipset features revealed ahead of launched next month

Published

on


Oneplus 13R

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Dec 21 2024 6:36PM

OnePlus 13R की इंडिया लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दीया है। बता दें कि, ये फोन अगले साल 7 जनवरी को भारतीय बाजारों में आ जाएगा। इस डिवाइस को कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 13 के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा और कंपनी ने इसके चिपसेट से लेकर बैटरी और कैमरा स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं।

OnePlus ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13R की इंडिया लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दीया है। बता दें कि, ये फोन अगले साल 7 जनवरी को भारतीय बाजारों में आ जाएगा। इस डिवाइस को कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 13 के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा और कंपनी ने इसके चिपसेट से लेकर बैटरी और कैमरा स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। इस तरह यूजर्स को OnePlus 13R के की-फीचर्स पता चल गए हैं। 

आधिकारिक लॉन्च से पहले पता चला है कि OnePlus 13R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन के बैक और फ्रंट पैनल दोनों पर गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा दी गई है। साथ ही इस फोन में 6000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलने की बात सामने आई है। इस फोन में एल्युमिनियम फ्रेम के अलावा फ्लैट-स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा और ये फोन स्लिम प्रोफाइल के साथ आएगा। पता चला है कि इसकी मोटाई केवल 8mm होगी। 

कंपनी ने खुलासा किया है कि OnePlus 13R में पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। OnePlus 12R में मिलने वाले Snapdragon 8 Gen 2 के मुकाबले ये बड़ा अपग्रेड होने वाला है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amzon से ऑर्डर किया जा सकेगा। इसमें OnePlus AI फीचर्स मिल सकते हैं। इन फीचर्स की लिस्ट में AI Notes, AI cleanup, AI Imaaging Power और Intelligent Search वगैरह शामिल हैं। 

अमेजन लिस्टिंग से पता चला है कि OnePlus 13 R में 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी जाएगी। इस डिवाइस को SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलना भी तय है। कंपनी ने OnePlus 12R में 5500mAh बैटरी दी थी, यानी बैटरी को भी अपग्रेड मिला है। इसके अलावा फोन के डिजाइन में बदलाव देखने को मिल रहे हैं और इसमें बॉक्सी डिजाइन मिलेगा। बैक पैनल पर बाईं और गोलाकार मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप शामिल किया जाएगा। 

अन्य न्यूज़





Source link

Continue Reading

टेक न्यूज़

डेटा और वैलिडिटी का खेल: सिर्फ 10 रुपये का फर्क, जानें Jio 239 और 249 प्लान में क्या है खास

Published

on


आज के समय में मोबाइल रिचार्ज प्लान चुनते वक्त हमें कई बार छोटे-छोटे अंतर देखने को मिलते हैं। कभी 10 रुपये तो कभी 1 रुपये के मामूली अंतर से प्लान के फायदे और वैलिडिटी बदल जाते हैं। ऐसे में सही प्लान का चुनाव करना मुश्किल हो जाता है। जियो (Jio) की बात करें तो कंपनी अपने ग्राहकों को 239 रुपये और 249 रुपये के दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। लेकिन इन दोनों प्लान्स में ऐसा क्या है जो ग्राहकों को कंफ्यूज कर देता है? आइए इन दोनों प्लान्स की तुलना करें और समझें कि कौन-सा प्लान आपके लिए बेहतर है।
Jio 239 VS 249 प्रीपेड रिचार्ज प्लान की तुलना
जियो के 239 रुपये वाले प्लान में कुल 33GB डेटा मिलता है, जबकि 249 रुपये वाले प्लान में केवल 28GB डेटा दिया जाता है। यह देखकर सवाल उठता है कि आखिर ज्यादा पैसे देने पर डेटा कम क्यों मिलता है? इसका जवाब वैलिडिटी में छिपा है।

इसे भी पढ़ें: OnePlus का पहला Flip Phone: जानें इसकी खासियत और फीचर्स

239 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 22 दिन है, जबकि 249 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। केवल 10 रुपये के अंतर से आपको 6 दिन का अतिरिक्त समय मिल जाता है, लेकिन प्रति दिन मिलने वाला डेटा कम हो जाता है।
239 रुपये वाला जियो प्लान
यह प्लान उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें कम समय में ज्यादा डेटा चाहिए। इस प्लान में आपको 22 दिनों की वैलिडिटी के साथ 33GB डेटा (1.5GB प्रति दिन) मिलता है। इसके अलावा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS का लाभ भी मिलता है। JioTV, JioCinema और JioCloud जैसी सेवाओं का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जाता है। यह प्लान स्ट्रीमिंग, ब्राउज़िंग और डेटा-हैवी काम करने वाले यूजर्स के लिए उपयुक्त है।
249 रुपये वाला जियो प्लान
यह प्लान उन ग्राहकों के लिए है, जिन्हें लंबी वैलिडिटी की जरूरत होती है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 28GB डेटा (1GB प्रति दिन) मिलता है। इसके अलावा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS का लाभ मिलता है। JioTV, JioCinema और JioCloud जैसी सेवाओं का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। यह प्लान औसत डेटा उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए एक अच्छा विकल्प है।
आपके लिए कौन-सा प्लान बेहतर है?
दोनों प्लान्स के फायदे और सीमाओं को देखकर यह कहना मुश्किल नहीं है कि सही प्लान का चयन आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है।
अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जिनके लिए कॉलिंग प्राथमिकता है और डेटा सेकेंडरी जरूरत है, तो 249 रुपये वाला प्लान आपके लिए सही रहेगा। यह 28 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है, जिससे आपको महीने में केवल एक बार रिचार्ज करना होगा। दूसरी ओर, अगर आप ज्यादा डेटा उपयोग करते हैं और कम कीमत पर ज्यादा लाभ लेना चाहते हैं, तो 239 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा। हालांकि, इसमें 22 दिनों की वैलिडिटी होने के कारण आपको महीने में दो बार रिचार्ज करवाना पड़ सकता है।
जियो के इन प्लान्स में अन्य सामान्य लाभ
दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है, जिससे आप बिना किसी रुकावट के अपने प्रियजनों से बात कर सकते हैं। साथ ही, हर दिन 100 SMS का फायदा भी दिया जाता है। इसके अलावा, JioTV, JioCinema और JioCloud जैसी सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में उपलब्ध है, जो मनोरंजन और क्लाउड स्टोरेज के लिए उपयोगी है।
जियो के 239 और 249 रुपये वाले प्लान्स के बीच मुख्य अंतर उनकी वैलिडिटी और डेटा लिमिट का है। प्लान चुनते समय यह देखना जरूरी है कि आपकी प्राथमिकता क्या है—डेटा या वैलिडिटी। 10 रुपये का यह छोटा सा अंतर आपकी जरूरतों और उपयोग के हिसाब से बड़ा फर्क पैदा कर सकता है। इसलिए, अपने उपयोग के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए सही प्लान का चुनाव करें।
– डॉ. अनिमेष शर्मा



Source link

Continue Reading