उत्तराखंड
New Year 2025 Thirty First Christmas Party 60% Booking In Camps And Hotels To Celebrate Rishikesh Uttarakhand – Amar Ujala Hindi News Live – Uttarakhand:जश्न की तैयारी…क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए कैंप
क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए मुनि की रेती, तपोवन, लक्ष्मणझूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में संचालित होटल और हेंवलघाटी क्षेत्र में संचालित कैंपों की 60 प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग हो गई है। ऑनलाइन बुकिंग होने से होटल और कैंप व्यावसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं अधिक ठंड होने के कारण राफ्टिंग कारोबारी मायूस हैं।
क्रिसमस और थ्रर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती, तपोवन क्षेत्र में लाखों की तादाद में देशी विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। होटल के अलावा पर्यटक हेंवलघाटी क्षेत्र गरुड़चट्टी, रत्तापानी, घट्टूगाड़, फूलचट्टी, बैरागढ़, मोहनचट्टी, नैल, बिजनी आदि क्षेत्रों में संचालित कैंपों में मौज मस्ती करते हैं। कैंपों में पर्यटक बॉर्न फायर कर डीजे की धुन पर जमकर झूमते हैं।
नए साल का जश्न
कैंप संचालक त्रिवेंद्र नेगी, अमित राणा, शैलेंद्र नेगी, अरविंद नेगी, नरेंद्र नेगी, शुभम सिंघल ने बताया कि क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के जश्न के लिए हेंवलघाटी क्षेत्र में संचालित कैंपों में अभी से करीब 60 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। कैंपों में प्रति पर्यटक शुल्क करीब ढाई हजार रुपये है। इसमें पर्यटक को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का भोजन और शाम का स्नैक्स शामिल है।
इसके अलावा पर्यटकों के लिए कैंपों में बॉर्न फायर और डीजे की सुविधा रहेगी। डिलक्स और सुपर डीलक्स कैंपों में प्रति पर्यटक शुल्क चार से पांच हजार रुपये है। होटल संचालक अनुसूया प्रसाद पांडेय, यशपाल भंडारी, जगमोहन पयाल, मुकेश पांडेय, नरेंद्र भंडारी ने बताया कि क्रिसमस और थ्रर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए होटल को बुकिंग 60 प्रतिशत से अधिक हो चुकी हैं, पर्यटकों के लिए होटलों में डीजे के साथ ही बॉर्न फायर की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। राफ्टिंग संचालक जीतपाल सिंह, राज सिंह ने बताया कि बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार राफ्टिंग की बुकिंग न के बराबर है। इस बार उनकी क्रिसमस और नए साल का जश्न फीका हो रहा है।