Connect with us

दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन जंग को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले ‘तत्काल होना चाहिए युद्ध विराम’

Published

on


Donald Trump - India TV Hindi

Image Source : FILE AP
Donald Trump

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन में तत्काल युद्ध विराम का आह्वान किया है। ट्रंप ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में फ्रांसीसी और यूक्रेन के नेताओं के साथ बैठक के बाद संघर्ष विराम का प्रस्ताव रखा तथा सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि कीव 1,000 दिनों से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए ‘एक समझौता करना चाहेगा।’ रूसी राष्ट्रपति भवन ‘क्रेमलिन’ ने कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार है, जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि किसी भी समझौते से स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होना चाहिए।

‘परिवार बर्बाद हो रहे हैं’

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल मंच पर एक पोस्ट में दावा किया कि रूस और यूक्रेन दोनों ने एक ऐसे युद्ध में सैकड़ों हजारों सैनिकों को खो दिया है जो कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘तत्काल युद्ध विराम होना चाहिए और बातचीत शुरू होनी चाहिए। बहुत से लोगों को बेवजह अपनी जान गंवानी पड़ रही है, बहुत से परिवार बर्बाद हो रहे हैं।’’ उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध को समाप्त करने का आह्वान किया है। ट्रंप की यह टिप्पणी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों के साथ बैठक के बाद आई है। 

Russia Ukraine War

Image Source : FILE AP

Russia Ukraine War

क्या बोले जेलेंस्की?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस बैठक को रचनात्मक बताया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कोई भी शांति समझौता यूक्रेन के लोगों के लिए न्यायसंगत होना चाहिए। जेलेंस्की ने कहा, ‘‘जब हम रूस के साथ प्रभावी शांति की बात करते हैं, तो हमें सबसे पहले प्रभावी शांति गारंटी के बारे में बात करनी चाहिए। यूक्रेन के लोग शांति चाहते हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि 24 फरवरी, 2022 को रूस के चौतरफा आक्रमण के बाद से यूक्रेन ने अब तक 43,000 सैनिकों को खो दिया है जबकि 370,000 अन्य घायल हुए हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास और उनके समर्थकों के खिलाफ फिर दर्ज हुआ केस, जानें पूरा मामला

कनाडा में एक और भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सामने आया दहला देने वाला VIDEO

Latest World News





Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *