Connect with us

उत्तराखंड

Haridwar Matri Sadan Comes Out In Protest Against Lifting Of Mineral Material From Ganga – Amar Ujala Hindi News Live

Published

on


Haridwar Matri Sadan comes out in protest against lifting of mineral material from Ganga

ब्रह्मचारी दयानंद सरस्वती का अनशन जारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरिद्वार में चंडीघाट पुल के नीचे गंगा से उठाई जा रही खनिज सामग्री को बंद करने की मांग के लिए मातृसदन आश्रम के ब्रह्मचारी संत दयानंद सरस्वती का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। मातृसदन ने कहा कि जब तक गंगा में खनन कार्य बंद नहीं कराया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Trending Videos

मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि गंगा की रक्षा के लिए आंदोलन किया जा रहा है, ताकि, गंगा की अविरलता और निर्मलता बनी रहे। कहा कि गंगा की रक्षा और संरक्षण के लिए मातृसदन के संत दयानंद का अनशन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि बैरागी कैंप में गंगा के रिवर बेड में ड्रेजिंग के नाम पर उत्खनन कार्य किया जा रहा है, जो पूर्णत: अवैध है।

कहा कि बैरागी कैंप में कार्य को आधिकारिक रूप से रोका नहीं गया है, जबकि, उच्च न्यायालय की ओर से अपने 5 दिसंबर 2024 के आदेश में मेकेनिज्ड रिवर ड्रेजिंग गतिविधियों को पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

कहा कि मातृसदन अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत अवमानना याचिका दाखिल करेगी, ताकि, उन अधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्यवाही की जा सके, जिन्होंने कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया है। कहा कि गंगा की सुरक्षा के लिए ब्रह्मचारी दयानंद के निरंतर अनशन को समर्थन प्राप्त हो रहा है। जब तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती है, तब तक अनशन जारी रहेगा।



Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *