स्पोर्ट्स
IND vs AUS: दूसरे दिन इतने बजे शुरू होगा मुकाबला, वीकेंड पर जल्दी उठने की टेंशन हुई दूर
IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त है। पर्थ में पहला टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा का साथ मिल चुका है और अब टीम इंडिया एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ कर रही है। एडिलेड में आज यानी 6 दिसंबर से मैच का आगाज हो चुका है जिसमें पहला दिन मेजबान ऑस्ट्रलियाई टीम के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय पारी सिर्फ 180 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया। स्टार्क ने पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट में 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके। स्टार्क ने 48 रन देकर भारत के 6 बल्लेबाजों का शिकार करते हुए अपने टेस्ट करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी। भारत के 180 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया का शानदार आगाज हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 86 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। अब दूसरे दिन का खेल दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगा।
दूसरे दिन का खेल होगा अहम
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था जो 4 दिन के भीतर खत्म हो गया था। चारों दिन मैच भारतीय समयानुसार 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ था। एडिलेड में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल टेस्ट है यानी डे-नाइट टेस्ट। ऐसे में एडिलेड टेस्ट पर्थ टेस्ट की तुलना में पहले दिन देर से शुरू हुआ। एडिलेड में भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे टॉस हुआ था जबकि खेल का आगाज आधे घंटे बाद यानी ज बजकर 30 मिनट पर हुआ। अब फैंस की निगाहें दूसरे दिन के खेल पर लगी हैं। इस डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन का पूरा खेल देखने से काफी फैंस वंचित रह गए होंगे क्योंकि आज शुक्रवार था लेकिन अगले 2 दिन वीकेंड हैं यानी शनिवार और रविवार की छुट्टी। ऐसे में फैंस किसी भी हाल में दूसरे और तीसरे दिन का खेल मिस नहीं करना चाहेंगे। वीकेंड को देखते हुए फैंस सुबह से ही टीवी स्क्रीन पर नजरें गड़ाए होंगे। अब सवाल उठता है कि दूसरे दिन का खेल कितने बजे से शुरू होगा?
वीकेंड का मजा होगा दोगुना
एडिलेड टेस्ट में पहले दिन की तरह दूसरे दिन के खेल का आगाज भी भारतीय समयानुसार 9 बजकर 30 मिनट पर होगा। यानी फैंस वीकेंड पर भरपूर नींद लेने के बाद दूसरे और तीसरे दिन के खेल का लुत्फ उठा पाएंगे। इस मैच में पांचों दिन खेल शुरू होने का समय यही रहेगा। हालांकि अगले 3 टेस्ट मैचों में फैंस को एक बार फिर से अपनी नींद को कुर्बान करना होगा। सीरीज के आखिरी तीन मैचों में सभी दिन खेल का आगाज सुबह 5 बजे के बाद और 6 बजे से पहले होगा।
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: भारत के खिलाफ बन गया नया कीर्तिमान, सिर्फ चौथी बार हुआ ये बड़ा करिश्मा
भारत U19 एशिया कप के खिताबी मुकाबले में पहुंचा, जानिए फाइनल में किस टीम से होगी भिड़ंत