स्पोर्ट्स
यशस्वी जायसवाल के साथ हो गया खेल, पिंक बॉल टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतिक्षित पिंक बॉल टेस्ट का आज से आगाज हो गया है। भारतीय टीम के लिए पूरी सीरीज में सबसे चुनौतीपूर्ण मुकाबला सही मायनों में यही है। बाकी मैच सामान्य ही होंगे। यही वजह है कि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच इतना लंबा गैप था और भारत को एक अभ्यास मैच भी खेलने का मौका मिला। लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो भारतीय टीम को पहला झटका बहुत जल्दी लग गया। भारत के स्टार खिलाड़ी बन चुके यशस्वी जायसवाल मुकाबले की पहली ही बॉल पर आउट हो गए। अभी तक दुनियाभर में केवल तीन ही बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जो पिंक बॉल टेस्ट में अपनी पहली ही बॉल पर आउट हुए हैं, अब उसमें जायसवाल का भी नाम जुड़ गया है।
हैमिल्टन मासाकाद्जा और जैक क्रॉले की बराबरी पर पहुंचे यशस्वी
पिंक बॉल टेस्ट का आगाज साल 2015 में हुआ था। तब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच डे नाइट टेस्ट खेला गया था। लेकिन पिंक बॉल टेस्ट में अपनी पहली ही बॉल पर आउट होने वाला पहला खिलाड़ी साल 2017 में मिला, जब जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मासाकाद्जा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली ही बॉल पर आउट हो गए थे। उन्हें दूसरी पारी में मोर्ने मोर्कल ने आउट किया था। इसके बाद इस तरह से आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी जैक क्रॉले मिले। जो भारत के खिलाफ साल 2021 में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। उन्हें अक्षर पटेल ने चलता किया था। ये मैच की तीसरी पारी थी और पिंक बॉल टेस्ट ही था।
यशस्वी जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने पहली ही बॉल पर किया आउट
इसके बाद अब जाकर इस तरह से तीसरा बल्लेबाज आउट हुआ है। यशस्वी जायसवाल मैच की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए। इससे पहले कि वे पिच और गेंद को समझ पाते, उन्हें वापस जाना पड़ा। खास बात ये भी है कि पिंक बॉल टेस्ट में अपनी पहली ही गेंद पर आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। यानी पिछले अगर करीब 9 साल की बात करें तो तीन ही बल्लेबाज ऐसे सामने आए हैं। हालांकि पिंक बॉल टेस्ट को अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। साथ ही ये मैच भी काफी कम खेले जाते हैं, इसलिए इसके रिकॉर्ड ज्यादा नहीं बनते हैं।
पहले मैच की पहली पारी में भी शून्य पर आउट हुए थे जायसवाल, दूसरी पारी में लगाया शतक
बात अगर यशस्वी जायसवाल की करें तो वे इसी सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में भी शून्य पर आउट हुए थे। इसके बाद मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की थी और खुद 161 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। भारतीय टीम को जायसवाल के जल्दी आउट होने से झटका तो लगा है, लेकिन मैच अभी काफी बाकी है और यहां से बाजी पलट भी सकती है।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में काली पट्टी पहन मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम, सामने आई बड़ी वजह
टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंकाई गेंदबाज का बड़ा कमाल, अपने देश के लिए ऐसा करने वाले बने तीसरे प्लेयर