Connect with us

बिज़नेस

hyundai motor india has decided to increase the price of its cars by rs 25000 in 2025

Published

on


hyundai

प्रतिरूप फोटो

कंपनी आगामी एक जनवरी 2025 से अपने विभिन्न मॉडल के वाहनों की कीमतों में 25,000 रुपये तक इजाफा कर सकती है। इसकी घोषणा कंपनी ने बृहस्पतिवार को की है। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में काफी बढ़ोतरी हुई है।

अगर आप ये सोच रहे हैं कि नए साल पर नई गाड़ी खरीद सकते हैं तो पहले सोच जरुर लें। हुंदै मोटर इंडिया ने एक बड़ा फैसला किया है। हुंदै मोटर ने फैसला किया है कि अगले साल से कंपनी अपने मॉडल की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने ये घोषणा की है।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के अनुसार कंपनी आगामी एक जनवरी 2025 से अपने विभिन्न मॉडल के वाहनों की कीमतों में 25,000 रुपये तक इजाफा कर सकती है। इसकी घोषणा कंपनी ने बृहस्पतिवार को की है। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत में  बढ़ोतरी, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में काफी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में मूल्य में भी इजाफा हो गया है।

एचएमआईएल के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘ कच्चे माल की लागत में निरंतर वृद्धि के साथ अब इस लागत वृद्धि का कुछ हिस्सा मामूली मूल्य समायोजन के जरिये वहन करना अनिवार्य हो गया है।’’ उन्होंने कहा कि यह मूल्य वृद्धि सभी मॉडलों पर लागू होगी और इसकी सीमा 25000 रुपये तक होगी। मूल्य वृद्धि का असर 2025 के सभी मॉडलों पर पड़ेगा। गर्ग ने कहा कि कंपनी ने हमेशा ‘‘ बढ़ती लागत को यथासंभव वहन करने का प्रयास किया है, ताकि हमारे ग्राहकों पर इसका सबसे कम प्रभाव पड़े।’’ वर्तमान में एचएमआईएल की विभिन्न वाहन श्रृंखला की कीमत 5.92 से 46.05 लाख रुपये के बीच है।

अन्य न्यूज़





Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *