देखते ही देखते हम साल के आखिरी महीने यानी की दिसंबर में प्रवेश कर चुके हैं। अंक ज्योतिष की गणना के मुताबिक 12वें महीने का मूलांक 3 है। इसका अर्थ है कि 12वें महीने यानी की दिसंबर का स्वामी ग्रह बृहस्पति है। देवगुरु बृहस्पति को विवाह, संतान, धन, शिक्षा, करियर और धर्म आदि का कारक माना जाता है। अंक ज्योतिष के हिसाब से मूलांक 3 वाले जातकों के लिए दिसंबर का महीना बेहद शानदार रहने वाला है।
इस महीने मूलांक 3 वाले जातक देवगुरु बृहस्पति की कृपा से कई अनुभवों से गुजरते हुए करियर में तरक्की करेंगे। इसके अलावा मूलांक 4, 6 और 8 वाले भी जातकों के लिए यह महीना काफी शानदार रहेगा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि मूलांक 1 से लेकर मूलांक 9 वाले जातकों के लिए साल का आखिरी महीना दिसंबर कैसा रहेगा।
मूलांक 1
मूलांक 1 वाले जातकों को दिसंबर महीने में कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त होगी और रचनात्मक कार्यों के लिए विशेषकर शुभ फल मिलेंगे। आर्थिक धन वृद्धि के शुभ योग बन रहे हैं और किन्हीं दो निवेशों द्वारा सफलता हासिल होगी। प्रेम संबंध में स्ट्रेस बढ़ सकता है और रात की नींद में तनाव बढ़ सकता है। महीने के अंत में आप प्रसन्न रहेंगे और जोश से भरे रहेंगे।
मूलांक 2
दिसंबर महीने में मूलांक 2 वाले जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और निवेशों द्वारा भी फायदा होगा। कार्यक्षेत्र में अपनी बात पर अडिग रहेंगे तो सफल होंगे। प्रेम संबंध में भावनात्मक तौर पर कठिन समय होगा और महीने के आखिरी में आप अपने निर्णय लेने की क्षमता द्वारा सफलता प्राप्त करते जाएंगे।
मूलांक 3
मूलांक 3 वाले जातकों को इस महीने अपने कार्यक्षेत्र में खट्टे-मीठे अनुभव प्राप्त होंगे। इस महीने किसी नए प्रोजेक्ट की तरफ आगे बढ़ेंगे। प्रेम संबंध में बातचीत के जरिए स्थिति बेहतर होगी। महीने के अंत में अपने प्रियजनों का सानिध्य मिलेगा और सुखद समय व्यतीत होगा।
मूलांक 4
इस महीने मूलांक 4 वाले जातकों के लिए कुछ निवेश लाभ लेकर आएंगे। लेकिन कुछ निवेशों द्वारा अचानक कष्ट भी हो सकता है। प्रेम संबंधों में किसी बात को लेकर मन दुखी होगा और इस तरफ आप अधिक ध्यान भी नहीं दे पाएंगे। कार्यक्षेत्र में बैलेंस बनाकर चलने से आपको सफलता मिलेगी। दिसंबर के अंत में सोच-समझकर लिए गए फैसले आपके हित में होंगे।
मूलांक 5
दिसंबर महीने में मूलांक 5 वाले जातकों को अपने किसी प्रोजेक्ट में एक्सपर्ट की मदद मिल सकती है। साझेदारी के कार्य शुभ परिणाम लेकर आएंगे। किसी अफवाह की वजह से कष्ट बढ़ सकते हैं और प्रेम संबंधों में दूरियां बढ़ने के योग हैं। समझदारी से लिए गए निर्णय आपके लिए बेहतर साबित होंगे। बाहरी कारणों से इस महीने अधिक खर्च होगा और महीने के अंत तक आपका अंहकार से टकराव होगा और कष्ट बढ़ सकते हैं।
मूलांक 6
दिसंबर के महीने में मूलांक 6 वाले जातक अपने निवेशों द्वारा फ़ायदे प्राप्त करेंगे और धन लाभ होगा। कुछ नया सीखकर आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश में रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उन्नति और प्रोजेक्ट सफल होंगे। हालांकि किसी एक प्रोजेक्ट को लेकर आपका मन अशांत रह सकता है। प्रेम संबंधों में बातचीत के माध्यम से मामलों को सुलझाने का प्रयास करें। महीने के अंत तक सुख-समृद्धि के योग धीरे-धीरे बनते जाएंगे।
मूलांक 7
दिसंबर के महीने में मूलांक 7 वाले जातकों के कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग हैं और आप अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्लानिंग के मू़ड में रहेंगे। आर्थिक धन लाभ होने के साथ ही परिवार की मदद से भी आपके लिए धनवृद्धि के योग बनेंगे। लव लाइफ में प्रेम सुदृढ़ होता जाएगा और मन प्रसन्न होगा। वहीं महीने के अंत में सुकून का एहसास होगा।
मूलांक 8
मूलांक 8 वाले जातकों का प्रेम संबंध में रोमांटिक बीतेगा और लव लाइफ में शुभ संयोग बनते जाएंगे। आर्थिक हालात कठिन हो सकते हैं और आप एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश कर सकते हगैं। कार्यक्षेत्र से सुखद समाचार मिलेगा, लेकिन साथ में कुछ कष्ट भी बढ़ सकते हैं। दिसंबर के आखिरी में आपके द्वारा बरता गया संयम आपके लिए गुड न्यूज लेकर आ सकता है।
मूलांक 9
दिसंबर महीने में प्रेम संबंधों में आपसी प्रेम सुदृढ़ होगा और लव लाइफ में खुशियां दस्तक देंगी। कार्यक्षेत्र में अपनी सोच पर भरोसा करने निर्णय लेने से बेहतर परिणाम मिलेंगे। किसी प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा तनाव आपके लिए कष्टकारी हो सकता है। इस महीने के अंत में एक नई शुरूआत आपके जीवन में सुकून लेकर आएगी।
Source link