उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा को बार काउंसिल ऑफ इंडिया का सह अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण घोषणा की पुष्टि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने की।
यह उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है, क्योंकि राज्य से पहली बार किसी अधिवक्ता को यह प्रतिष्ठित पद सौंपा गया है।
डीके शर्मा वर्ष 2004 से लगातार बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य निर्वाचित होते आ रहे हैं। उन्होंने 2004 से 2010 तक और 2018 से अब तक बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य के रूप में भी कार्य किया है। शर्मा जी उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उधम सिंह नगर जिला बार के संस्थापक अध्यक्ष, हाईकोर्ट में सरकारी अधिवक्ता (जीए), अपर महाधिवक्ता और वरिष्ठ अपर महाधिवक्ता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व सांसद एवं बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मेहता, सचिव वीरेंद्र रावत समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।