भवाली-भीमताल मोटर मार्ग पर गोलूधार में स्थित पुल की सीमित चौड़ाई और क्षमता के कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। यह पुल भवाली और भीमताल को जोड़ता है, लेकिन इसकी संकरी संरचना के चलते एक समय में केवल एक वाहन ही गुजर सकता है। लंबे समय से स्थानीय लोग इस पुल के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई बदलाव नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों की शिकायतों के आधार पर बीजेपी नेता अखिलेश सेमवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की है।
दरअसल, इस मार्ग पर स्थित पुल से प्रतिदिन हजारों वाहन नैनीताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ की ओर जाते हैं। पर्यटन सीजन में सैलानियों की भीड़ के कारण स्थिति और जटिल हो जाती है। पुल की सीमित क्षमता के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे सैलानियों, स्थानीय लोगों और विकास भवन के कर्मचारियों को आवागमन में भारी परेशानी होती है।
बीजेपी नेता और व्यापारी अखिलेश सेमवाल ने बताया कि गोलूधार गधेरे पर बना यह पुल अत्यधिक संकरा और पुराना है, जिसके कारण यात्रियों को काफी असुविधा होती है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से इस स्थान पर दो-लेन पुल के निर्माण की मांग की है, ताकि आगामी पर्यटन सीजन में जाम की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने इस मुद्दे को जल्द से जल्द लोक निर्माण विभाग के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने की बात भी कही है।